JEE Main 2023 Answer Key: जेईई मेन 2023 का आंसर-की जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2022 सत्र 1 परीक्षा का आंसर-की (JEE Session 1 exam answer key) गुरुवार को जारी किया है. जिन छात्रों ने जेईई सत्र 1 की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके जेईई मेन 2023 आंसर-की को डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन 2023 आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का अधिकार भी उम्मीदवारों को प्राप्त है.
Indian Post: भारतीय डाक विभाग में 40 हजार रिक्तियां, 10वीं पास के लिए बंपर सरकारी नौकरी
आंसर-की से असंतुष्ट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि जेईई मेन सत्र 1 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का कल आखिरी मौका है.
NEET PG 2023 एडिट विंडो आज हो जाएगी बंद, फटाफट आवेदन में कर लें सुधार
जेईई मेन 2023 (JEE Main 2023) आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति आपत्ति 200 रुपये का भुगतान करना होगा, जो गैर-वापसी शुल्क है. उम्मीदवार प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से 04 फरवरी 2023 (रात 08:00 बजे तक) तक कर सकते हैं. प्रोसेसिंग शुल्क के बिना ऑथोरिटी किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं करेगी. शुल्क उपर्युक्त के अलावा किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा.
JEE Main Answer Key 2022: ऑब्जेक्शन ऐसे दर्ज करें
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर जेईई मेन 2023 सत्र1 आंसर की चैलेंज पर क्लिक करें.
3.अब, एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या डीओबी के माध्यम से लॉग इन करें.
4.जेईई मेन 2023 की आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी.
5.आपत्ति विंडो पर जाएं और आपत्ति दर्ज कराएं.
6.अब दस्तावेज अपलोड करें.
7.अंत में रिस्पांस सबमिट करें और एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं