विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2022

JEE Main 2022 Registration: लैंग्वेज सेलेक्ट करने का तरीका और बदले पेपर पैटर्न के बारे में जानें

JEE Main 2022 Registration: ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. परीक्षा में बैठने से पहले इसके पेपर के पैटर्न को जानना बहुत जरूरी है.

JEE Main 2022 Registration: लैंग्वेज सेलेक्ट करने का तरीका और बदले पेपर पैटर्न के बारे में जानें
आवेदन करते समय लैंग्वेज सेलेक्ट करें
नई दिल्ली:

JEE Main 2022 Registration: ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (JEE) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2022 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया है. इस परीक्षा कई भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इसलिए उम्मीदवारों के लिए यह जानना जरूरी है कि वे कब लैंग्वेज का सेलेक्शन कर सकते हैं. साथ ही परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के लिए पेपर पैटर्न भी जानना जरूरी है.

जानें किस मोड में होगी जेईई मेन 2022 की परीक्षा

जेईई मेन 2022 की परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती के अलावा असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में आयोजित की जाएगी. आवेदन करते समय उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें जिस भाषा में परीक्षा देनी है, उस लैंग्वेज का चयन आवेदन फॉर्म भरने के दौरान करना होगा. इसके बाद  परीक्षा के मोड को बदलने का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा.

जेईई मेन 2022 के पेपर पैटर्न के बारे में जानें (JEE Main 2022 Paper Pattern)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कहा है कि पिछले साल पेश किए गए वैकल्पिक प्रश्न जेईई मेन 2022 में जारी रहेंगे. लेकिन इस साल नेगेटिव मार्किंग होगी.

जेईई मेन 2022 प्रश्न पत्र में प्रत्येक विषय के लिए दो सेक्शन होंगा. सेक्शन ए में 20 अनिवार्य बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे वहीं सेक्शन बी में 10 संख्यात्मक प्रश्न होंगे, जिनमें से छात्रों को केवल पांच का उत्तर देना होगा.

एनटीए ने कहा, “पेपर 1 और पेपर 2 के भाग- I के लिए, प्रत्येक विषय में दो सेक्शन होंगे. सेक्शन ए  में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) का होंगे और सेक्शन बी में ऐसे प्रश्न होंगे जिनके उत्तर संख्यात्मक मान के रूप में भरे जाने हैं. सेक्शन बी में उम्मीदवारों को 10 में से कोई भी 05 (पांच) प्रश्नों का प्रयास करना होता है.”

सेक्शन ए और सेक्शन बी में नेगेटिव मार्किंग होगी. सेक्शन बी में प्रत्येक प्रश्न के लिए, उत्तर दर्ज करने के लिए निर्दिष्ट स्थान पर माउस और ऑन-स्क्रीन वर्चुअल न्यूमेरिक कीपैड का उपयोग करके उत्तर का सही पूर्णांक मान दर्ज करना होगा. सेक्शन बी के लिए  उत्तर को निकटतम पूर्णांक में पूर्णांकित किया जाना चाहिए. विभिन्न बोर्डों द्वारा पाठ्यक्रम में कटौती को युक्तिसंगत बनाने के लिए एनटीए ने पिछले साल जेईई मेन में वैकल्पिक प्रश्न पेश किए थे. हालांकि राज्य और केंद्रीय बोर्ड इस साल कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा आयोजित कर रहे हैं, इनमें से कई परीक्षाएं कम पाठ्यक्रम में होंगी और जेईई मेन 2022 में वैकल्पिक प्रश्न जारी रहेंगे.

 ये भी पढ़ें ः JEE Main 2022 Registration: जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन का तरीका जानें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com