JEE Mains Topper 2022: 24 टॉपर में से एक शिमला की वाणी ने रेगुलर पढ़ाई को बताया सफलता की सबसे बड़ी कुंजी

JEE Mains Topper 2022: जेईई मेन 2022 के 24 टॉपरों में से एक हैं हिमाचल प्रदेश की वाणी पाराशर. उन्होंने कहा कि ये सफलता उन्हें कोई एक दिन में नहीं मिली है. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. वह रोजाना 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करती थीं.

JEE Mains Topper 2022: 24 टॉपर में से एक शिमला की वाणी ने रेगुलर पढ़ाई को बताया सफलता की सबसे बड़ी कुंजी

JEE Mains Topper 2022: 24 टॉपर में से एक शिमला की वाणी ने रेगुलर पढ़ाई को बताया सफलता की सबसे बड़ी कुंजी

नई दिल्ली:

JEE Mains Topper 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन सत्र 2 का रिजल्ट दो दिन पहले जारी कर दिया है. इस साल जेईई मेन परीक्षा में देश के विभिन्न राज्यों के कुल 24  छात्रों ने 100 प्रतिशत हासिल किया है. एनटीए द्वारा जारी किए गए टॉपर्स सूची के अनुसार कुल छात्रों में से 5 आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से हैं जबकि 4 छात्र राजस्थान से हैं. इन्हीं 24 छात्रों में हिमाचल प्रदेश की एक लड़की वाणी पाराशर भी हैं. वाणी ने जेईई मेन 2022 में 99.64 पर्सेंटाइल हासिल कर राज्य की टॉपर बनी हैं. 

वाणी ने अपनी पढ़ाई हिल ग्रोव स्कूल शिमला से की. वहीं उन्होंने जेईई की पूरी तैयारी यहीं के एस्पायर नाम के कोचिंग इंस्टीट्यूट से की है. वाणी के पिता पेशे से कॉन्ट्रैक्टर हैं और उनकी माता शिक्षिका. मां के शिक्षिका होने से घर में पढ़ाई का माहौल है, जिससे उन्हें काफी मदद मिली है. जेईई मेन की तैयारी के बारे में वाणी ने बताया कि वह रोजाना दिन के 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती हैं. नियमित रूप से पढ़ाई करना ही उनकी सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है.

वाणी के साथ ही जेईई मेन परीक्षा में शिमला के कार्तिक दीवान ने टॉप किया है, उन्हें 99.55 पर्सेंटाइल हासिल किया है. कार्तिक जेईई मेन परीक्षा में टॉप करने वाले अपने परिवार में अकेले नहीं है. दो साल पहले यानी 2020 में उनके बड़े भाई सार्थक दीवान ने भी राज्य में जेईई मेन परीक्षा में टॉप किया था. अपने बड़े भाई की राह पर चलते हुए कार्तिक ने भी जेईई मेन टॉपर में अपनी जगह पक्की की है. कार्तिक कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. 

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: वो जो हममें तुममें क़रार था…बिहार था…

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com