JEE Advanced 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में एडमिशन लेने के लिए जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी. जेईई मेन 2020 परीक्षा में टॉप 2,50,000 उम्मीदवार JEE एडवांस्ड परीक्षा में पंजीकरण कर सकेंगे और शामिल हो सकेंगे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होगी.
जेईई एडवांस्ड 2020, संयुक्त प्रवेश बोर्ड (JAB) 2020 के मार्गदर्शन में सात ज़ोनल कोऑर्डिनेटिंग (ZC) IIT द्वारा आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार जेईई एजवांस्ड परीक्षा के लिए 11 सितंबर से आधिकारिक वेबासइट jeeadv.ac.in के माध्यम से रजिस्टर कर सकेंगे.
JEE Advanced 2020: जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करें.
- लॉग इन करने के बाद पूछी गई जरूरी जानकारी भरें.
-जेईई एडवांस्ड परीक्षा की रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर के सबमिट करें.
जेईई एडवांस्ड परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार 23 आईआईटी (IIT) में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, जो उम्मीदवार आईआईटी (IIT) में BArch पढ़ना चाहते हैं उन्हें आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (JEE Advanced AAT 2020) देना होगा.
JEE एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT 2020) देशभर के 23 IIT संस्थानों में 8 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. आधिकारिक जानकारी के अनुसार पंजीकरण पोर्टल 5 अक्टूबर (सुबह 10 बजे) से 6 अक्टूबर (शाम 5 बजे) तक उपलब्ध रहेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं