प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
JEE Advanced 2018 exam के होने के बाद अब आईआईटी कानपुर जल्द ही मास्टर प्रश्नपत्र जारी करने की तैयारी में है. गौरतलब है कि इस बार के प्रश्नपत्र को पहले की तुलना में आसान बताया गया है. जानकारों के अनुसार प्रश्नपत्र जारी होने के ठीक बाद ही आंसर की भी जारी किए जाएंगे. खास बात यह है कि JEE Advanced परीक्षा का रिजल्ट 10 जून तक आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: CBSE JEE मेन : तीसरे स्थान पर आए पार्थ लटुरिया सोशल मीडिया से रहे दूर
इस बार परीक्षा में 54 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए, इसके अलावा मल्टीपल ऑपशन के सवाल, नूमेरिक वैल्यू के सवाल भी पूछे गए. हालांकि पूछे गए प्रश्नों को लेकर छात्रों में अलग-अलग राय थी. कुछ छात्रों को मैथ के सवाल काफी आसान लगे तो कुछके लिए मैथ की तुलना मे कैमिस्ट्री और फिजिक्स के सवाल ज्यादा आसान थे. वहीं ज्यादातर छात्रों को पेपर संख्या दो काफी लेंदी महसूस हुआ.
यह भी पढ़ें: CBSE JEE मेन : तीसरे स्थान पर आए पार्थ लटुरिया सोशल मीडिया से रहे दूर
इस बार परीक्षा में 54 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए, इसके अलावा मल्टीपल ऑपशन के सवाल, नूमेरिक वैल्यू के सवाल भी पूछे गए. हालांकि पूछे गए प्रश्नों को लेकर छात्रों में अलग-अलग राय थी. कुछ छात्रों को मैथ के सवाल काफी आसान लगे तो कुछके लिए मैथ की तुलना मे कैमिस्ट्री और फिजिक्स के सवाल ज्यादा आसान थे. वहीं ज्यादातर छात्रों को पेपर संख्या दो काफी लेंदी महसूस हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं