विज्ञापन

IP University के बीएससी एनवायरनमेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम की ओपन हाउस काउंसलिंग 4 सितंबर को, सीटों का आवंटन Same Day

IP University Counselling 2024: आईपी यूनिवर्सिटी (IP University) में बीएससी एनवायरनमेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम की ओपन हाउस ऑफलाइन काउंसलिंग 4 सितंबर को द्वारका कैंपस में आयोजित की जाएगी. काउंसलिंग के दिन ही डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद सीट आवंटन के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. 

IP University के बीएससी एनवायरनमेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम की ओपन हाउस काउंसलिंग 4 सितंबर को, सीटों का आवंटन Same Day
IP University के बीएससी एनवायरनमेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम की ओपन हाउस काउंसलिंग 4 सितंबर को
नई दिल्ली:

IP University Open House Counselling 2024: आईपी यूनिवर्सिटी यानी गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (IP University) में बीएससी एनवायरनमेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम की ओपन हाउस ऑफलाइन काउंसलिंग 4 सितंबर को द्वारका कैंपस में आयोजित की जाएगी. बीएससी एनवायरनमेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम का सीईटी कोड 135 है. इस प्रोग्राम की काउंसलिंग में वैसे उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने इस प्रोग्राम से संबद्ध सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा उत्तीर्ण की है और आईपी यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन आवेदन किया है.

CBSE बोर्ड और ICSE बोर्ड में क्या है अंतर, दोनों में से कौन सा बोर्ड बेहतर, स्टेट बोर्ड इनसे कैसे है अलग

बीएससी एनवायरनमेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम की ओपन हाउस ऑफलाइन काउंसलिंग के लिए आवेदक को यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के पक्ष में 1,01,500 रुपए का बैंक ड्राफ्ट, सीईटी एडमिट कार्ड, रैंक कार्ड और चार पासपोर्ट आकर के फोटो लाना आवश्यक है. जिस उम्मीदवार ने आवेदन शुल्क और काउंसलिंग फीस अभी तक जमा नहीं किए हैं वे इसे भी काउंसलिंग के दिन  बैंक ड्राफ्ट के रूप में जमा करा सकते हैं.

काउंसलिंग के दिन ही सीट आवंटन के नतीजे

बीएससी एनवायरनमेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम की ओपन हाउस ऑफलाइन काउंसलिंग के दिन ही उम्मीदवारों के सभी डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी. डॉक्यूमेंट्स की जांच के बाद रैंक के अनुसार सीटों का आवंटन भी कर दिया जाएगा. 

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई ने आगामी परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव! कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों की संख्या 50% बढ़ाई

आईपी में इस कोर्स की 60 सीटें

यह प्रोग्राम इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एनवायरनमेंट मैनेजमेंट में उपलब्ध हैं. यहां इसकी 60 सीटें उपलब्ध हैं. दुनिया जिस तरह से पर्यावरणीय चुनौतियों से जूझ रही है, ऐसे में इस फील्ड में बेशुमार अवसर हैं.  

CBSE बोर्ड परीक्षा का सैंपल पेपर जारी, कक्षा 9वीं से 12वीं के इस विषय का सैंपल पेपर जारी, यहां से डाउनलोड करें

बीएससी (आनर्स) नर्सिंग प्रोग्राम 

आईपी यूनिवर्सिटी के बीएससी (आनर्स) नर्सिंग प्रोग्राम में सीट आवंटन के बाद अकादमिक फीस  4 सितंबर तक जमा करनी है. स्टूडेंट 5 सितंबर तक आवंटित सीट को निरस्त कर सकते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
GATE 2025 के लिए परीक्षा शहरों की सूची अपडेट, सिटी सेंटर आठ जोन में विभाजित, अब इन शहरों में होगी परीक्षा
IP University के बीएससी एनवायरनमेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम की ओपन हाउस काउंसलिंग 4 सितंबर को, सीटों का आवंटन Same Day
जामिया मिलिया इस्लामिया ने डिटेंस प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, इस हफ्ते तक मिला मौका
Next Article
जामिया मिलिया इस्लामिया ने डिटेंस प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, इस हफ्ते तक मिला मौका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com