विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2024

CBSE बोर्ड परीक्षा का सैंपल पेपर जारी, कक्षा 9वीं से 12वीं के इस विषय का सैंपल पेपर जारी, यहां से डाउनलोड करें

CBSE Sample Paper 2024-25: सीबीएसई बोर्ड के लाखों विद्यार्थियों के सैंपल पेपर का इंतजार खत्म हो गया है. सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए सैंपल पेपर जारी किया है. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. 

CBSE बोर्ड परीक्षा का सैंपल पेपर जारी, कक्षा 9वीं से 12वीं के इस विषय का सैंपल पेपर जारी, यहां से डाउनलोड करें
CBSE बोर्ड परीक्षा का सैंपल पेपर जारी, कक्षा 9वीं से 12वीं का सैंपल पेपर
Education Result
नई दिल्ली:

CBSE Class 9th to 12th Sample Paper Released: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होनी है. हालांकि बोर्ड नए सत्र के साथ ही बोर्ड की तैयारियों में जुटने लगता है. इसी क्रम में सेंट्रल बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का सैंपल पेपर (Sample Paper) जारी कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड के लाखों विद्यार्थियों के सैंपल पेपर का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड ने सैंपल पेपर जारी करने का सिलसिला शुरू कर दिया है. सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए सैंपल पेपर जारी किया है. बोर्ड ने यह सैंपल पेपर स्किल एजुकेशन विषय के लिए जारी किया है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे तमाम छात्र स्किल एजुकेशन सैंपल पेपर को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. Sample Paper: डायरेक्ट लिंक

सीबीएसई ने अभी केवल स्किल एजुकेशन विषयों के लिए सैंपल पेपर जारी किए हैं. सीबीएसई के स्किल एजुकेशन प्रोग्राम में विभिन्न विषय शामिल हैं. इसमें इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ओटोमोटिव स्टडीज, इंट्रोडक्शन टू टूरिज्म, एग्रीकल्चर, मार्केटिंग एंड सेल्स, फूड प्रोडक्शन आदि अन्य शामिल हैं. 

CBSE बोर्ड और ICSE बोर्ड में क्या है अंतर, दोनों में से कौन सा बोर्ड बेहतर, स्टेट बोर्ड इनसे कैसे है अलग

सैंपल पेपर से मिलती है परीक्षा पैटर्न की जानकारी

सैंपल पेपर से परीक्षा पैटर्न और सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के साथ-साथ प्रत्येक विषय को दिए गए वेटेज का भी पता चलता है. बोर्ड जल्द ही मुख्य विषय के सैंपल पेपर को जारी करेगा. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के 30 लाख से अधिक विद्यार्थियों को सैंपल पेपर का इंतजार है. बोर्ड आज या कल में अन्य विषयों के लिए सैंपल पेपर जारी कर सकता है.

CBSE 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का सैंपल पेपर जल्द, परीक्षा पैटर्न में हुए बड़े बदलाव

सीबीएसई कक्षा 9वीं, 10वीं में स्किल के 22 विषय

सीबीएसई कक्षा 9वीं से 10वीं के स्किल विषय में कुल 22 विषय हैं. स्किल विषय की परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी, जिसमें थ्योरी पेपर 50 और प्रैक्टिकल पेपर 50 अंकों के लिए है. ये विषय हैं- रीटेल स्टोर ऑपरेशन्स, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, सिक्योरिटी, ओटोमोटिव, इंट्रोडक्शन टू फाइनेंशियल मार्केट्स, इंट्रोक्शन टू टूरिज्म, ब्यूटी एंड वेलनेस, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, फ्रांट ऑफिसर ऑपरेशन्स, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, मार्केटिंग एंड सेल्स, हेल्थ केयर, एप्रेल , मल्टी मीडिया, मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर, डाटा सांइस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, फाउंडेशन स्किल फॉर साइंस और डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन. 

AYUSH नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, चॉइस लॉक करने का मौका रात 11:55 बजे तक

सीबीएसई स्किल एजुकेशन सैंपल पेपर 2024-25 कैसे डाउनलोड करें | How to check CBSE 2024-25 Sample Paper?

  • सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर सैंपल क्यूश्चन पेपर टैप पर क्लिक करें.

  • अब स्किल एजुकेशन लिंक पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही सीबीएसई सैंपल क्यूश्चन पेपर लिंक विभिन्न विषयों के लिए खुल जाएगा. 

  • अब जिस विषय का सैंपल पेपर डाउनलोड करना है उस लिंक पर क्लिक करें. 

  • सैंपल पेपर के साथ विषय का मार्किंग स्कीम भी डाउनलोड हो जाएगी. 

  • अब इसका प्रिंट निकालें और इसे संभालें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: