विज्ञापन

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई ने आगामी परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव! कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों की संख्या 50% बढ़ाई

CBSE New Exam 2025 Pattern: शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 11वीं या कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी पढ़ाई की योजना बनानी होगी, क्योंकि सीबीएसई ने आगामी परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है.

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई ने आगामी परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव! कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों की संख्या 50% बढ़ाई
CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई ने आगामी परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव!
नई दिल्ली:

CBSE Board Exam 2025 Pattern Change: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा भले ही बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में किया जाए, लेकिन सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों को एक साल पीछे यानी 10वीं के छात्रों को 9वीं से और 12वीं के छात्रों को 11वीं से बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटना पड़ता है. अगर आप भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले हैं तो बता दें कि इस साल भी सीबीएसई ने आगामी परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा में लॉन्ग आंसर और शॉर्ट आंसर वाले प्रश्नों की संख्या को घटा दिया है. 

बोर्ड परिक्षाओं में फेल होने वालों की बढ़ी संख्या, किस प्रदेश में सबसे अधिक पढ़ा जाता है विज्ञान

सीबीएसई ने 11वीं, 12वीं परीक्षाओं में लॉन्ग आंसर और शॉर्ट आंसर वाले प्रश्नों की संख्या को कम करने और कॉम्पिटेंसी बेस्ड प्रश्नों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. बोर्ड पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) पर ज्यादा फोकस किया जाएगा. यही नहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों में बहुविकल्पीय, केस बेस्ड और सोर्स बेस्ड इंटिग्रेटिड प्रश्न शामिल होंगे. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 11वीं या 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को अब इस नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार ही अपनी पढ़ाई करनी होगी.  

IIT JAM 2025: जैम परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कल से, सात पेपरों के लिए 2 फरवरी को होगी परीक्षा

कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों की संख्या 40 प्रतिशत बढ़ेगी

बता दें कि अभी तक सीबीएसई कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में 40 प्रतिशत प्रश्न कॉन्सेप्ट बेस्ड होते थे, लेकिन 2024-25 की परीक्षाओं में कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों को बढ़ाकर 50% कर दिया गया है. वहीं पेपर में लॉन्ग आंसर और शॉर्ट आंसर प्रश्नों का प्रतिशत 40 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत कर दी गई है. 

AYUSH नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, चॉइस लॉक करने का मौका रात 11:55 बजे तक

सीबीएसई 10वीं, 12वीं के सैंपल पेपर जल्द

सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जल्द ही सैंपल पेपर जारी करने की उम्मीद है. हाल के वर्षों में, सीबीएसई ने जुलाई तक सैंपल पेपर जारी किए हैं, लेकिन इस साल सैंपल पेपर जारी करने में देरी हुई है. बोर्ड द्वारा पेपर जल्द ही अपलोड किए जाने की उम्मीद है हालांकि सीबीएसई ने अभी तक सैंपल पेपर जारी करने की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन सितंबर के पहले सप्ताह तक उनके उपलब्ध होने की संभावना है.

15 फरवरी से बोर्ड परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड की आगाम5ी बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से होनी है. सीबीएसई ने बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के समय ही 2025 की बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया था. बता दें कि सीबीएसई पिछले दो साल 15 फरवरी से सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से कर रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
AYUSH नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, चॉइस लॉक करने का मौका रात 11:55 बजे तक
CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई ने आगामी परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव! कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों की संख्या 50% बढ़ाई
CBSE बोर्ड और ICSE बोर्ड में क्या है अंतर, दोनों में से कौन सा बोर्ड बेहतर, स्टेट बोर्ड इनसे कैसे है अलग
Next Article
CBSE बोर्ड और ICSE बोर्ड में क्या है अंतर, दोनों में से कौन सा बोर्ड बेहतर, स्टेट बोर्ड इनसे कैसे है अलग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com