'दो करोड़ तक के पैकेज', IIT बांबे में छात्रों को मिले रिकॉर्ड प्लेसमेंट ऑफर

IIT Bombay Placement News : आईआईटी बांबे का कहना है कि इंस्टीट्यूट को 1723 जॉब ऑफर्स मिले थे, जिनमें से 1382 स्वीकार किए गए हैं. जबकि पिछले 1128 प्रस्ताव आए थे, जिनमें से 973 को छात्रों ने स्वीकार किया है.

'दो करोड़ तक के पैकेज', IIT बांबे में छात्रों को मिले रिकॉर्ड प्लेसमेंट ऑफर

आईआईटी बांबे में सबसे ज्यादा प्लेटमेंट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में मिले

नई दिल्ली:

IIT Bombay Job Placement Offer 2021 :भारतीय और विदेशी कंपनियों का आईआईटी ग्रेजुएट के प्रति आकर्षण बरकरार है. इसका उदाहरण आईआईटी बांबे में हुए रिकॉर्ड प्लेसमेंट ऑफर से मिला है. इनमें कई ग्रेजुएट को नामचीन देसी और विदेशी कंपनियों से करोड़ों रुपये का पैकेज मिला है. इनमें सबसे बड़ा ऑफर 2.1 करोड़ रुपये का है. जबकि घरेलू पैकेज 1 करोड़ रुपये का है. आईआईटी बांबे (IIT Bombay Placement) की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि पहले चरण में 1382 जॉब ऑफर स्वीकार किए गए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. यह चरण 18 दिसंबर को पूरा हुआ. 315 कंपनियों से ये जॉब ऑफऱ हुए हैं, इनमें प्रीप्लेस ऑफर्स भी शामिल हैं. 

IIT-मद्रास ने तोड़े प्लेसमेंट के सारे रिकॉर्ड, पहले चरण में 1085 छात्रों को मिले नौकरी के ऑफर

आईआईटी बांबे का कहना है कि इंस्टीट्यूट को 1723 जॉब ऑफर्स मिले थे, जिनमें से 1382 स्वीकार किए गए हैं. जबकि पिछले 1128 प्रस्ताव आए थे, जिनमें से 973 को छात्रों ने स्वीकार किया है. वर्ष 2019 में 1319 जॉब ऑफर दिए गए थे और उनमें से 1172 स्वीकार किए गए थे. लेकिन इस बार सारे रिकॉर्ड टूटे हैं.अगर प्रीप्लेसमेंट ऑफर की बात करें तो 202 आवेदन इस साल स्वीकार किए गए हैं.

IIT भुवनेश्वर के 55 प्रतिशत स्नातक छात्रों का 3 दिनों के अंदर हुआ प्लेसमेंट

वर्ष 2020 में 152  और 2019 में 113 आवेदन स्वीकृत हुए थे. सबसे ज्यादा ऑफर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेक्टर में मिले हैं. पहले चरण में दो पीएसयू कंपनियों ने भी आईआईटी ग्रेजुएट को आकर्षक पेशकश दी है. दूसरे चरण में भी कई बड़ी सरकारी और विदेशी कंपनियां प्लेसमेंट जॉब ऑफर कर सकती हैं.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले आईआईटी चेन्नई (IIT-मद्रास) ने कैंपस प्लेसमेंट का नया रिकॉर्ड कायम किया था. IIT-मद्रास 2021-22 के एकेडमिक सेशन के पहले चरण में प्लेसमेंट में 1085 नौकरियां ऑफर की गई थीं. IIT-मद्रास के अनुसार 1500 छात्रों का प्लेसमेंट के लिए पंजीकरण हुआ था. इसमें से 1085 छात्रों को प्रस्ताव मिला है. इस हिसाब से आईआईटी मद्रास के कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण में 73% जॉब मिली है. जो कि IIT-मद्रास के कैंपस प्लेसमेंट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. पहले पेज के प्लेसमेंट में माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल, एक्सेंचर, एलएंडटी, डेलॉयट, आईसीआईसीआई जैसी कंपनियों ने भागीदारी की थी.