IIT Bombay Average Salary Package Increased: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Bombay) के 2024 बैंच के औसत सैलरी पैकेज में 7.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. आईआईटी बॉम्बे ने कहा कि महामारी के बाद नौकरी सृजन में आई मजबूती से संस्थान के 2024 बैच के लिए औसत सैलरी पैकेज (Average Salary Package) में 7. 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले महीने यानी जून तक 1475 छात्रों को नौकरी मिली है. जून के अंत तक 1475 छात्रों को नौकरी देने वाले संस्थान ने कहा कि नौकरी का परिदृश्य आशावादी बना हुआ है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय रिक्रूटर्स यूक्रेन युद्ध और मंद वैश्विक अर्थव्यवस्था से प्रभावित हुआ है.
नौकरी का परिदृ्श्य आशावादी
संस्थान ने कहा कि पिछले दो सालों के प्लेसमेंट डेटा के आधार पर नौकरी का परिदृ्श्य आशावादी बना हुआ है. क्योंकि कोविड 19 महामारी और नौकरी बाजार में अनिश्चितता के बाद आर्थिक गतिविधि फिर से शुरू होने के बाद नौकरी सृजन मजबूत रहा है.
10 छात्रों को 4 लाख से 6 लाख रुपये का वेतन
आईआईटी बॉम्बे ने अपने प्लेसमेंट रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल से औसत सैलरी पैकेज में वृद्धि हुई है. पिछले साले औसत सैलरी पैकेज 21.82 था, जो बढ़कर 23. 5 लाख हो गया है. हालांकि संस्थान ने यह भी कहा कि 10 छात्रों को 4 लाख से 6 लाख रुपये का वेतन मिला है, जो देश के टॉप कॉलेजों में एक के लिए सबसे कम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं