विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2023

IGNOU PG Diploma: इग्नू ने लॉन्च किया नया पीजी डिप्लोमा कोर्स, तीन भाषाओं में कर सकेंगे यह कोर्स

IGNOU PG Diploma: इग्नू ने जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में नया पीजी डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है. इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in से इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

IGNOU PG Diploma: इग्नू ने लॉन्च किया नया पीजी डिप्लोमा कोर्स, तीन भाषाओं में कर सकेंगे यह कोर्स
IGNOU PG Diploma: इग्नू ने लॉन्च किया नया पीजी डिप्लोमा कोर्स
नई दिल्ली:

IGNOU PG Diploma: इग्नू ने जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में नया पीजी डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के पत्रकारिता और न्यू मीडिया स्टडीज स्कूल ने जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में एक नया पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) डिप्लोमा लॉन्च किया है. यह डिप्लोमा कोर्स ऑनलाइन मोड में और तीन भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी और तमिल में उपलब्ध है. जो उम्मीदवार इग्नू के इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक साइट ignouiop.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

IBPS RRB Reserve List: आईबीपीएस ऑफिसर स्केल 1 पदों के लिए रिजर्व लिस्ट जारी, Direct Link से करें चेक

योग्यता क्या होनी चाहिए

इग्नू के पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है. इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष की है. यह पाठ्यक्रम 12,500 रुपये के वार्षिक शुल्क के साथ एक वर्ष की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा. बता दें कि इग्नू ने हाल ही में पर्यावरण अध्ययन में एमए कार्यक्रम भी शुरू किया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से, शिक्षार्थियों को पर्यावरण की भौतिक, रासायनिक और जैविक प्रक्रियाओं का ज्ञान और समझ के लिए शुरू किया गया है.

UPSC Civil Services 2023: यूपीएससी सिविल सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, क्वालिफिकेशन के साथ जानिए आवेदन की लास्ट डेट 

IGNOU PG Diploma: ऐसे करें आवेदन

1.इग्नू की आधिकारिक साइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं.

2.जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन के लिए पीजी डिप्लोमा लिंक पर क्लिक करें.

3.एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार साइनइन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

4.अब पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

5.एक बार पंजीकृत होने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

6.सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.

7.आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

GATE 2023 Exam: आईआईटी कानपुर ने गेट परीक्षा के लिए जारी किया गाइडलाइन्स, जानें Dos, Dont's

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com