IBPS RRB Reserve List: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने ऑफिसर स्केल I, II और III के लिए आईबीपीएस आरआरबी रिजर्व लिस्ट जारी कर दी है. उम्मीदवार सीआरपी आरआरबी एक्स ऑफिसर स्केल (CRP RRB X Officer Scale) की प्रोविजनल लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध है. बता दें कि प्रोविजनल अलॉटमेंट या फाइनल रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. आईबीपीएस ने फाइनल रिजल्ट 2 जनवरी को जारी किया था. प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को राज्य का चयन करना होगा, इसके बाद ही शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
जिन उम्मीदवारों को सीआरपी आरआरबी एक्स (CRP RRB X Officer Scale) के तहत अनंतिम रूप से आवंटित किया गया है, उन्हें तय समय के भीतर रिपोर्ट करना होगा. इसकी जानकारी जल्द ही आईबीपीएस द्वारा जारी की जाएगी. ऑफिसर स्केल के पद के लिए प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू राउंड को क्लियर करने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.
GATE 2023 Exam: आईआईटी कानपुर ने गेट परीक्षा के लिए जारी किया गाइडलाइन्स, जानें Dos, Dont's
IBPS RRB Reserve List: ऐसे डाउनलोड करें
1.आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
2.इसके बाद CRP RRBs सेक्शन पर क्लिक करें.
3.ऑफिसर स्केल X का चयन करें और ऑफिसर स्केल 1, 2 और 3 के लिए रिजर्व लिस्ट डाउनलोड करने के लिए लिंक का चयन करें.
4.स्टेट दर्ज करने के साथ ही लिस्ट दिखाई देगी.
5.लिस्ट डाउनलोड करें और उसकी एक प्रति अपने पास रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं