UPSC Civil Services 2023: यूपीएससी सिविल सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, क्वालिफिकेशन के साथ जानिए आवेदन की लास्ट डेट 

UPSC Civil Services 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है.

UPSC Civil Services 2023: यूपीएससी सिविल सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, क्वालिफिकेशन के साथ जानिए आवेदन की लास्ट डेट 

UPSC Civil Services 2023: यूपीएससी सिविल सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

नई दिल्ली:

UPSC Civil Services 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2023 का नोटिफिकेशन आज, 1 फरवरी को जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. यूपीएससी सीएसई परीक्षा (UPSC CSE exam) के लिए आवेदन फॉर्म 1 फरवरी से 21 फरवरी तक भरे जा सकते हैं. इस साल, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए कुल 1105 पदों को भरा जाएगा. सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Civil Services preliminary exam) 28 मई को होनी है जबकि मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर को किया जाएगा.

जानें कौन कर सकता है अप्लाई

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है. मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री करने वाले छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए. हालांकि, कुछ श्रेणियों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, रक्षा सेवा कर्मियों और अन्य के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.

सिविल सेवा परीक्षा के लिए कितने अटेंप्ट

योग्य उम्मीदवार सीएसई 2023 में छह अटेंप्ट दे सकते हैं. हालांकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को असीमित प्रयासों की अनुमति है जबकि ओबीसी उम्मीदवार नौ अटेंप्ट दे सकते हैं. सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के PwBD उम्मीदवार भी नौ अटेंप्ट दे सकते हैं.

ICAI CA Foundation Result 2022: 3, 4 फरवरी को जारी होगा सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

आईएफएस 2023

आयोग ने सीएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 के साथ ही भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. आईएफएस के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो 21 फरवरी तक खुली रहेगी. भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के साथ आयोजित की जाती है.  हालांकि मुख्य और पर्सनैलिटी टेस्ट का आयोजन आयोग द्वारा अलग-अलग किया जाता है. 

UPSC Civil Services 2023: ऐसे करें आवेदन 

स्टेप 1- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.

चरण 2- पेज को नीचे स्क्रॉल करें, फिर दाईं ओर 'ऑनलाइन आवेदन करें' बटन पर क्लिक करें.

चरण 3- अब, 'विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन' लिंक पर क्लिक करें.

चरण 4- आवश्यक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक सर्च करें. 

चरण 5- यूपीएससी आईएएस और आईएफएस के लिए आवेदन प्रक्रिया को दो भागों में पूरा करना होगा. 

स्टेप 6- पहले भाग में, मूल विवरण प्रदान करें और फिर छवि विनिर्देश, शुल्क भुगतान, सुधार आदि के लिए जरूरी निर्देश पढ़ें.

स्टेप 7- 'सबमिट' पर क्लिक करें और फिर प्रक्रियाओं के अगले र जाएं. 

स्टेप 8- अब ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

9.परीक्षा केंद्र का चयन करें.

10.अंत में आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com