विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2020

IGNOU July 2020 Session: एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ी आवेदन की अंतिम तारीख, जानिए डिटेल

IGNOU 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने एडमिशन और पुन: पंजीकरण के फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी है.

IGNOU July 2020 Session: एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ी आवेदन की अंतिम तारीख, जानिए डिटेल
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

IGNOU 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने एडमिशन और पुन: पंजीकरण के फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी है. छात्रों के पास अब स्नातकोत्तर और स्नातक डिग्री कार्यक्रम, स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र (पीजी प्रमाण पत्र), स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडी), प्रमाण पत्र और डिप्लोमा कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने का एक और मौका है. 

जुलाई 2020 के सत्र के लिए इग्नू द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों में अंग्रेजी में एमए (MA), हिंदी में बीए (BA), ग्रामीण विकास में पीजीडी (PGD), अडल्ट शिक्षा में पीजी प्रमाणपत्र, पर्यावरण, जनसंख्या और सतत विकास आदि प्रोग्राम्स शामिल हैं. 

इग्नू 2020 री-रजिस्ट्रेशन

उम्मीदवार जो पहले से ही इग्नू के कोर्सेस के लिए नामांकित कर चुके हैं, वे अगले वर्ष या सेमेस्टर के लिए फिर से पंजीकरण कर सकते हैं और अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. 

वहीं, विश्वविद्यालय ने इग्नू जून टर्म एंड एग्जाम 2020  के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है. इग्नू की जून टीईई परीक्षा (TEE Exam) 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच दो शिफ्ट्स में आयोजित की जांएगी. 14 सितंबर को सभी कार्यक्रमों के लिए इग्नू जून टीईई के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com