विज्ञापन
Story ProgressBack

ICSE, ISC इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2024 का टाइमटेबल जारी, 1 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा

CISCE Board Improvement Exam 2024: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2024 के लिए टाइमटेबल जारी कर दी है. आईसीएसई और आईएससी इंप्रूवमेंट परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होंगी.

Read Time: 3 mins
ICSE, ISC इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2024 का टाइमटेबल जारी, 1 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा
ICSE, ISC इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2024 का टाइमटेबल जारी
नई दिल्ली:

ICSE, ISC Improvement Exam 2024: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2024 की टाइमटेबल जारी कर दी है. आईसीएसई और आईएससी की इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं अगले माह से आयोजित की जाएंगी. सीआईएससीई की कक्षा 12वीं यानी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) की इम्प्रूवमेंट परीक्षा 1 से 16 जुलाई 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. वहीं सीआईएससीई की कक्षा 10वीं यानी इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) की इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं 1 जुलाई से 12 जुलाई तक होंगी. 

CG TET Admit Card 2024: 23 जून को होने वाली छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

सीआईएससीई आईसीएसई (कक्षा 10वीं) की इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2024 सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जबकि आईएससी यानी कक्षा 12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं अधिकांश विषयों के लिए दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएंगी. सीआईएससीई बोर्ड 10वीं, 12वीं इंम्प्रूवमेंट परीक्षाएं दो से तीन घंटे की होगी, जिसमें छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जाएगा.

UGC NET 2024: जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अलग-अलग होता है नेट परीक्षा का कट-ऑफ 

सीआईएससीई कक्षा 10वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2024 टाइमटेबल (ICSE improvement exam 2024 time table)

  • 1 जुलाई 2024- इंग्लिश लैंग्वेज-इंग्लिश पेपर 1

  • 2 जुलाई 2024- लिटरेचर इन इंग्लिश-इंग्लिश पेपर 2

  • 3 जुलाई 2024- हिस्ट्री एंड सिविक्स-एचसीजी पेपर 1

  • 4 जुलाई 2024- जियोग्राफी-एससीजी पेपर 2

  • 5 जुलाई 2024-सेकेंड लैंग्वेज

  • 8 जुलाई 2024-मैथमेटिक्स

  • 9 जुलाई 2024- फिजिक्स-साइंस पेपर 1 एंड कॉमर्शियल स्टडीज

  • 10 जुलाई 2024- केमिस्ट्री- साइंस पेपर 2 एंड इकोनॉमिक्स

  • 11 जुलाई 2024- बायोलॉजी-साइंस पेपर 3 एंड एनवायरन्मेंटल साइंस

  • 12 जुलाई 2024-ग्रुप 3-इलेक्टिव फिजिकल एजुकेशन, कंप्यूटर एप्लिकेशन, इकोनॉमिक एप्लिकेशन, कॉमर्शियल एप्लिकेशन, आर्ट-इंडियन डांस, टेक्निकल ड्राइनिंग एप्लिकेशन

MHT CET Result 2024: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे घोषित, 13 स्टूडेंट को मिले 100 पर्सेंटाइल, टॉपर लिस्ट यहां

सीआईएससीई कक्षा 12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2024 टाइमटेबल (ISE improvement exam 2024 time table)

  • 1 जुलाई 2024- कॉमर्स, केमिस्ट्री पेपर 1, जियोग्राफी

  • 3 जुलाई 2024- हिस्ट्री, मैथमेटिक्स

  • 5 जुलाई 2024- बिजनेस स्टडीज, फिजिक्स पेपर-1

  • 8 जुलाई 2024- इकोनॉमिक्, बायोलॉजी पेपर 1

  • 10 जुलाई 2024- हिंदी, पोलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, अकाउंट्स, फिजिकल एजुकेशन

  • 12 जुलाई 2024- कंप्यूटर साइंस

  • 15 जुलाई 2024-इंग्लिश पेपर 2 (लिटरेटर इन इंग्लिश), बंगाली, नेपाली, पंजाबी, इलेक्टिव इंग्लिश, सोशियोलॉजी, होम साइंस - पेपर I (थ्योरी), फैशन डिजाइनिंग - पेपर I (थ्योरी), इलेक्ट्रीसिटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडियन म्युजिक-हिंदुस्तानी - पेपर I (थ्योरी), एनवायरन्मेंटल साइंस, बायोटेक्नोलॉजी-पेपर I (थ्योरी), मास मीडिया एंड कम्युनिकेशन, लीगल स्टडीज, 

  • 15 जुलाई 2024- आर्ट पेपर-1 (ड्राइंग या पेंटिंग)

  • 16 जुलाई 2024- इंग्लिश पेपर 1 (इंग्लिश लैंग्वेज)

  • 16 जुलाई 2024- आर्ट पेपर 2 (ड्राइंग या पेंटिंग)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
UGC NET 2024: इस बार की नेट परीक्षा आसान, कठिनाई का स्तर ईजी से मॉडरेट, तो क्या कट-ऑफ जाएगा High
ICSE, ISC इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2024 का टाइमटेबल जारी, 1 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा
OSSTET Result 2024: ओडिशा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक 
Next Article
OSSTET Result 2024: ओडिशा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;