
ICSE Class 10th Result 2025 Date: सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड की कक्षा 10वीं यानी इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं की परीक्षा 2025 इस महीने समाप्त होने वाली है. आईसीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 मार्च को समाप्त होगी लेकिन उससे पहले ही आईसीएसई रिजल्ट 2025 को लेकर छात्र-छात्राओं में बेहद उत्सुकता है. पिछले वर्षों के रुझानों के अनुसार आईसीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा 5 से 12 मई के बीच हो सकती है.
पिछले साल, आईसीएसई, कक्षा 10वीं परीक्षा 28 मार्च को संपन्न हुई थी और नतीजे 6 मई को घोषित किए गए थे. मतलब कि आईसीएसई 10वीं परीक्षा 2024 के समापन से 39 दिनों के बाद आईसीएसई 10वीं रिजल्ट जारी किया गया था. वहीं साल 2023 में, आईसीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 29 मार्च को खत्म हुई थी और आईसीएसई रिजल्ट 14 मई को जारी किए गए थे. 2023 में रिजल्ट की घोषणा आईसीएसई बोर्ड परीक्षा के खत्म होने के 46 दिनों के बाद की गई थी. साल 2022 में रिजल्ट 17 जुलाई को और साल 2021 में रिजल्ट 24 जुलाई को घोषित किए गए थे.
आईसीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. स्टूडेंट को ओवरऑल विषयवार 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे. आईसीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट की जांच के लिए स्टूडेंट को लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा.
आईसीएसई, कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 (How to check ICSE 10th Result 2025)
स्टूडेंट सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट- cisce.org, results.cisce.org पर जाएं.
होमपेज पर ICSE 10th Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड का उपयोग करें.
ऐसा करने पर ICSE 10th scorecard 2025 PDF डाउनलोड के लिए स्क्रीन पर दिखाई देगा.
ICSE 10th scorecard 2025 PDF को सेव करें और प्रिंट आउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं