ICAI Result 2018 जारी कर दिया गया है. कॉमन प्रोफेशियंसी टेस्ट (CPT), सीए फाइनल और फाउंडेशन परीक्षाओं का रिजल्ट (ICAI CA Final, Foundation, CPT Result 2018) ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org और caresults.icai.org पर जारी किया गया है. उम्मीदवार इन वेबसाइट्स पर जाकर ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने ये परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर 2018 में आयोजित की गई थी.
ICAI Result 2018 Live Updates:
23 जनवरी 2019 3:49 PM: परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
23 जनवरी 2019 3:49 PM:
ICAI Result 2018 ईमेल पर ऐसे करें चेक
स्टेप 1. उम्मीदवार अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
स्टेप 2. ईमेल रिजल्ट के लिए रजिस्टर करें.
स्टेप 3. रिजल्ट आपके मेल पर आ जाएगा.
23 जनवरी 2019 3:27 PM:
ICAI Result 2018 SMS के जरिए करें चेक
ICAI CA Final Result
Final Exam (पुराना कोर्स): CAFNLOLD (सपेस) XXXXXX (रोल नंबर), उदाहरण- CAFNLOLD 000128
Final exam (नया कोर्स): CAFNLNEW (सपेस) XXXXXX (रोल नंबर), उदाहरण- CAFNLOLD 000128
ICAI Foundation Result
CAFND (सपेस) XXXXXX (रोल नंबर), उदाहरण- CAFNLOLD 000171
ICAI CPT Result
CACPT (सपेस) XXXXXX (रोल नंबर), उदाहरण- CAFNLOLD 000171
23 जनवरी 2019 3:11 PM:
ICAI Result 2018 मोबाइल पर ऐसे करें चेक
ICAI Result 2018 @ icaiexam.icai.org, caresults.icai.org
स्टेप 1: मोबाइल पर रिजल्ट चेक करने के लिए ब्राउजर ओपन करें.
स्टेप 2: मोबाइल ब्राउजर पर ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org या caresults.icai.org ओपन करें.
स्टेप 3: वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: मांगी गई सभी जानकारी भरकर सबमिट करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट अब स्क्रीन पर आ जाएगा.
23 जनवरी 2019 3:10 PM: कॉमन प्रोफेशियंसी टेस्ट (CPT), सीए फाइनल और फाउंडेशन परीक्षाओं का रिजल्ट 6 बेज के करीब जारी किया जाएगा.
अन्य खबरें
ICAI Result 2018: जल्द जारी होगा रिजल्ट, इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
Sarkari Naukri: RRB, SSC, दिल्ली और बिहार पुलिस में निकलेगी बंपर वैकेंसी, जानिए डिटेल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं