विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2022

Goa Board 2022: गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी करेगा, रिजल्ट की घोषणा शाम 5 बजे तक 

Goa Board 2022: गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज शाम 5 बजे तक जारी करेगा. जीबीएसएचएसई चेयरमैन बोर्ड रिजल्ट की घोषणा करेंगे. 

Goa Board 2022: गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी करेगा, रिजल्ट की घोषणा शाम 5 बजे तक 
Goa Board 2022: गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी करेगा
नई दिल्ली:

Goa Board 2022: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education) सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (Secondary School Certificate) यानी कक्षा 10वीं रिजल्ट 2022 (Class 10 result 2022) आज , 1 जून 2022 को जारी करेगा. गोवा बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2022 (Goa Board SSC result 2022) जीबीएसएचएसई (GBSHSE) चेयरमैन भगीरथ जी शेट्टी द्वारा शाम 5.30 बजे जारी किया जाएगा. जीबीएसएचएसई ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस 1 जून 2022 को शाम 5.30 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल, डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन, पोरवोरिम गोवा में आयोजित किया जाएगा. ये भी पढ़ें ः Goa Board GBSHSE 10th, 12th Term 2 Exams 2022: 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से, छात्र इन जरूरी दिशानिर्देशों का ध्यान रखें

Goa Board Exam 2022: गोवा बोर्ड की टर्म 2 परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां से डाउनलोड करें टाइम टेबल

GBSHSE SSC Result 2021-22: गोवा बोर्ड ने जारी किया क्लास 10वीं का रिजल्ट, इस लिंक से चेक करें

गोवा बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट- gbshse.info के माध्यम से कक्षा 10वीं परिणाम 2022 चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक बयान के अनुसार, "परिणाम पुस्तिका इस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी. इसे संस्थान के प्रमुख द्वारा आधिकारिक प्रस्ताव के लिए gbshse.info से परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद डाउनलोड किया जा सकता है."

गोवा बोर्ड 10वीं का परिणाम देखने के लिए, छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट- gbshse.info पर जाना होगा. होमपेज पर एसएससी परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें. उनके लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. जीबीएसएचएसई एसएससी ( GBSHSE SSC) परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. अब कक्षा 10वीं का परिणाम चेक और डाउनलोड करें, आगे के संदर्भों के लिए एक प्रिंटआउट लें. बता दें कि इससे पहले, गोवा बोर्ड ने एचएसएससी, कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम शनिवार, 21 मई को घोषित किया था. इस साल गोवा बोर्ड ने अप्रैल में कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित की थी.

जीबीएसएचएसई एसएससी ( GBSHSE SSC) बोर्ड परीक्षा का आयोजन 5 से 26 अप्रैल 2022 के बीच किया गया था. इस परीक्षा में कुल 20,572 छात्र उपस्थित हुए थे. साल 2021 में, गोवा बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम जुलाई में घोषित किया गया था, और कुल 99.72 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
CSEET January 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 11 जनवरी को होगी परीक्षा, योग्यता, शुल्क और एग्जाम पैटर्न देखें
Goa Board 2022: गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी करेगा, रिजल्ट की घोषणा शाम 5 बजे तक 
CBSE बोर्ड कक्षा 9 के सिलबेस में बदलाव, अब पढ़ने होंगे 6 विषय, 10वीं में नहीं कर सकेंगे सब्जेक्ट चेंज
Next Article
CBSE बोर्ड कक्षा 9 के सिलबेस में बदलाव, अब पढ़ने होंगे 6 विषय, 10वीं में नहीं कर सकेंगे सब्जेक्ट चेंज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com