Goa Board Exam 2022: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने दसवीं (सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट) और 12वीं (हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट) टर्म 2 अंतिम परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. गोवा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं. गोवा बोर्ड की सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट यानी दसवीं की टर्म 2 परीक्षा 5 अप्रैल से शुरू होगी, जो 26 अप्रैल 2022 तक चलेगी. वहीं हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट यानी 12वीं की टर्म 2 अंतिम परीक्षा 5 अप्रैल से शुरू होकर 22 अप्रैल 2022 तक चलेगी.
ऐसे डाउनलोड करें गोवा बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल (Download Goa Board Exam Time Tables)
1.गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर जाएं.
2. होमपेज पर सर्कुलर टैब पर क्लिक करें.
3. अगले वेबपेज पर कक्षा 10वीं 12वीं टर्म 2 परीक्षा डेटशीट का लिकं दिया गया है, इस लिंक पर क्लिक करते ही डेटशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
4.अब टाइम टेबल पर क्लिक करें और उसे डाउनलोड कर लें.
आपको बता दें कि कक्षा 10वीं के लिए अंतिम बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी, जो 18 मार्च तक चलेंगी. वहीं 12वीं के लिए टर्म 2 प्रैक्टिकल परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक आयोजित की जाएगी.
देश में कई राज्य और केंद्रीय शिक्षा बोर्ड 2021-22 की बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो टर्म में कर रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नवंबर-दिसंबर 2021 में टर्म 1 की परीक्षाएं आयोजित की थीं. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने भी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में किया है. टर्म 1 और सेमेस्टर 1 परीक्षा परिणाम की घोषणा सीआईएससीई ने कर दी है वहीं सीबीएसई के टर्म 1 रिजल्ट का इंतजार जारी है. सीबीएसई और सीआईएससीई कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म 2 परीक्षा का आयोजन अप्रैल महीने में करने वाला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं