विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2023

GATE 2024: इस दिन आएगा गेट का नोटिफिकेशन, पास करने वाले छात्रों को मिलेगा IIT के एमटेक प्रोग्राम में दाखिला 

GATE 2024 Exam: भारतीय विज्ञान संस्थान बेंग्लोर जल्द ही गेट 2024 का नोटिफिकेशन जारी करेगा. गेट के जरिए छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के एमटेक प्रोग्रामों में दाखिला मिलता है. 

GATE 2024: इस दिन आएगा गेट का नोटिफिकेशन, पास करने वाले छात्रों को मिलेगा IIT के एमटेक प्रोग्राम में दाखिला 
GATE 2024: इस दिन आएगा गेट का नोटिफिकेशन
नई दिल्ली:

GATE 2024 Notification: स्टूडेंट मास्टर प्रोग्रामों और पब्लिक सेक्टर में भर्ती के लिए बेसब्री से गेट 2024 यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं. भारतीय विज्ञान संस्थान बेंग्लोर (IISc Bangalore) जल्द ही गेट 2024 का नोटिफिकेशन जारी करेगा. आईआईएससी बेंग्लोर आधिकारिक वेबसाइट पर गेट 2024 पंजीकरण तिथि और परीक्षा तिथियों की घोषणा करेगा. पुराने रुझानों की बात करें तो गेट का नोटिफिकेशन अगस्त महीने में जारी किया जाता रहा है. ऐसे में संभावना है कि गेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन इस हफ्ते या अगले हफ्ते तक जारी कर दिया जाए. 

गेट परीक्षा इंजीनियरिंग के विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की जाती है. गेट 2024 नोटिफिकेशन से ही छात्रों को गेट परीक्षा की तारीख, रजिस्ट्रेशन शुल्क, योग्यता, एग्जाम पैर्टन सहित सिलेबस की जानकारी प्राप्त होती है. 

GATE 2023 Exam: आईआईटी कानपुर ने गेट परीक्षा के लिए जारी किया गाइडलाइन्स, जानें Dos, Dont's

गेट परीक्षा 2023

गेट परीक्षा का आयोजन साल में एक बार किया जाता है. यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है. इस टेस्ट को पास करने के बाद छात्रों को एमटेक और पीएचडी करने के किसी भी कॉलेज में दाखिला मिल जाता है. गेट पास करने वाले छात्रों को पीएचडी, एमटेक करने के लिए स्कॉलरशिप भी दी जाती है.  

गेट के लिए योग्यता

गेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए छात्र के पास इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर या टेक्नोलॉजी में बैचलर की डिग्री का होना जरूरी है. 

CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट के जारी होने पर लेटेस्ट अपडेट

29 विषयों के लिए परीक्षा

गेट परीक्षा में कुल मिलाकर 29 विषय शामिल होते हैं, जिसमें इंजीनियरिंग के अंतर्गत आने वाले सारे विषय होते हैं. 

एमटेक एडमिशन 

गेट 2024 के जरिए छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के एमटेक प्रोग्रामों में दाखिला मिलता है. प्रत्येक संस्थान इस रिजल्ट के आधार पर विभिन्न इंजीनियरिंग पेपरों के लिए कट-ऑफ जारी करते हैं. आईआईटी के लिए गेट में कितने मार्क्स चाहिए तो आप जान लें कि आईआईटी के लिए न्यूनतम गेट कटऑफ तय नहीं है. पिछले साल की कटऑफ को ध्यान में रखते हुए छात्र की गेट रैंक 200 या उससे कम होनी चाहिए. यदि छात्र की रैंक 600 से 800 के बीच है तो वे आईआईटी में दाखिला ले सकते हैं. 

CAT 2023: ये हैं देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज, जहां कैट स्कोर से मिलता है दाखिला, पास करने वालों का पैकेज लाखों में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com