विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2024

भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, इन यूनिवर्सिटीज की डिग्री हायर एजुकेशन और जॉब्स के लिए Not Valid

UGC Fake Universities: पिछले साल यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ने भारत मे फर्जी यूनिवर्सिटीज की एक लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में राजधानी दिल्ली के आठ और यूपी की चार फर्जी यूनिवर्सिटी का नाम दर्ज है. 

भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, इन यूनिवर्सिटीज की डिग्री हायर एजुकेशन और जॉब्स के लिए Not Valid
Fake Universities: भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इन यूनिवर्सिटीज की डिग्री उच्च शिक्षा या नौकरी के लिए मान्य नहीं 
नई दिल्ली:

UGC Fake Universities: जनवरी से लेकर अप्रैल तक का महीना बोर्ड परीक्षाओं का होता है. सीबीएसई बोर्ड, यूपी, बिहार, राजस्थान समेत तमाम स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं इस दौरान होती है. जून-जुलाई में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया जाता है इसके बाद शुरू होती है, कॉलेज-यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया. पिछले साल से यूजीसी ने देश में अंडरग्रेजुएट कोर्सों और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए सीयूईटी यानी कंबाइड यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) को अनिवार्य किया है. हालांकि काफी स्टूडेंट सीयूईटी में भाग नहीं लेते हैं और किसी की कही-सुनाई बातों पर विश्वास करते हुए गली-मौहल्ले की यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में एडमिशन ले लेते हैं. ये कॉलेज बच्चों से मोटी फीस वसूलने के साथ अपनी यूजीसी रिकॉग्नाइज्ड कॉलेज-यूनिवर्सिटी का झूठा प्रमाणपत्र भी दिखाते हैं, जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में चला जाता है. ऐसे ही यूनिवर्सिटी-कॉलेजों से बच्चों को बचाने के लिए यूजीसी ने पिछले साल भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में देश के सभी राज्यों के कई यूनिवर्सिटी, कॉलेज और संस्थान के नाम शामिल हैं. यूजीसी ने लिस्ट जारी करने के साथ राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभागों और प्रमुख सचिवों को इन फर्जी यूनिवर्सिटी व संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा था. 

GATE 2024: गेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

यूजीसी ने पिछले साल देश में 20 फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है. इनमें सबसे अधिक फर्जी संस्थान राजधानी दिल्ली में हैं. इन यूनिवर्सिटी को किसी भी तरह की डिग्री देने का कोई अधिकार नहीं है. इन यूनिवर्सिटी की डिग्री का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि ये मान्य नहीं हैं. देश में फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे देखें-

दिल्ली में फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट ( Delhi Fake University list)

ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ पब्लिकक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस (ए. आई. पी.पी. एच.एस.) स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी,

कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज दिल्ली

यूनाइटेड नेशन यूनिवर्सिटी, दिल्ली

वॉकेशिल यूनिवर्सिटी, दिल्ली

एडीआर-सेंट्रीक ज्यूडिशियल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली

इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली

विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्पप्लॉयमेंट, इंडिया, रोजगार सेवासदन, संजय इनक्लेव 

अध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी), रोहिणी, दिल्ली 

यूपी की फेक यूनिवर्सिटी (Uttar Pradesh Fake University List)

गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर, उत्तर प्रदेश

नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (मुक्त विश्वविद्यालय), अचलताल, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश - 227 105

CTET Admit Card 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस तारीख को होगा जारी, अपडेट यहां

पश्चिम बंगाल की फेक यूनिवर्सिटीज  (West Bengal Fake University List)

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अलर्टनेंटिव मेडिसिन, कोलकाता

इंस्टीट्यूट ऑफ अलर्टनेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, ठाकुरपुरकुर, कोलकाता - 700063

आंध्र प्रदेश की फेक यूनिवर्सिटी  (Andhra Pradesh Fake University List)

क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, श्रीनगर, गुंटूर, आंध्र प्रदेश

बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश

कर्नाटक की फेक यूनिवर्सिटी  (Karnataka Fake University List)

बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकक, बेलगाम, कर्नाटक

GATE 2024: क्या गेट परीक्षा आईआईटी जेईई से भी कठिन है, अगर हां तो भला क्यों? 

केरल की फेक यूनिवर्सिटी  (Kerala Fake University List)

सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनट्टम, केरल

महाराष्ट्र की फेक यूनिवर्सिटी  (Maharashtra Fake University List)

राजा अरबी विश्वविद्यालय, नागपुर, महाराष्ट्र

पुदुचेरी की फेक यूनिवर्सिटी (Puducherry Fake University List)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com