IIT Bombay Latest News: आईआईटी का डंका बजता है, चाहे वह पढ़ाई की बात हो या फिर प्लेसमेंट की. लेटेस्ट अपडेट में देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Bombay) बॉम्बे के 85 छात्रों को एक-एक करोड़ का पैकेज मिला है. आईआईटी बॉम्बे के कैंपस प्लेसमेंट में 85 छात्रों को एक-एक करोड़ रुपये की पैकेज वाली नौकरियां मिली हैं. वहीं यहां के 63 छात्रों को अन्य देशों में नौकरियों की पेशकश की गई है.आईआईटी बॉम्बे पहले चरण के कैंपस प्लेसमेंट में1,188 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है.
एप्पल, गूगल से मिले ऑफर
आईआईटी बॉम्बे ने बताया कि इस बार कैंपस में छात्रों को नौकरी की पेशकश करने वाली टॉप कंपनियों में एसेंचर, एयरबस, एयर इंडिया, एप्पल, आर्थर डी. लिटिल, बजाज, बार्कलेज, कोहेसिटी, दा विंची, डीएचएल, फुलर्टन, फ्यूचर फर्स्ट, जीई-आईटीसी, ग्लोबल एनर्जी एंड इनवायरॉन और गूगल शामिल है. पहले चरण के प्लेसमेंट में 388 कंपनियों ने 1,340 स्टूडेंट्स को ऑफर दिए हैं. पहले चरण की प्लेसमेंट के लिए 60 प्रतिशत स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन किया.
देश नहीं विदेश से आए ऑफर
आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट को देश ही नहीं विदेश से भी ऑफर मिले हैं. संस्थान ने बताया, 'जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में नौकरियों के कुल 63 प्रस्ताव मिले हैं.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं