How to download CTET Admit Card 2024: सीईटी परीक्षा इसी महीने होने वाली है, ऐसे में इस परीक्षा में भाग लेने वाले लाख छात्र बेसब्री से सीईटी 2024 एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म होने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सीईटी एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट में एडमिट कार्ड के जल्द और इसी हफ्ते जारी किए जाने की बात कही जा रही हैं. वहीं सीटीईटी 2024 इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले 19 जनवरी को जारी किया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
सीटीईटी हॉल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. एग्जाम वाले दिन छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा. इसके बिना उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
सीटीईटी 2024 परीक्षा दो पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 21 जनवरी 2024 को दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. दोनों पेपर की अवधि 2:30 घंटे होगी. पेपर 1 जहां दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा, वहीं पेपर 2 की परीक्षा का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे.
GATE 2024: क्या गेट परीक्षा आईआईटी जेईई से भी कठिन है, अगर हां तो भला क्यों?
सीबीएसई सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download CTET admit card 2024?
सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर CTET 2024 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
उम्मीदवारों को लॉगिन पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.
अपना लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं