विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2023

NEET 2023 में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का शानदार प्रदर्शन, 4 साल में दोगुनी हुई नीट यूजी पास करने वाले छात्रों की संख्या 

NEET Result 2023: नीट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल नीट रिजल्ट में यूपी टॉप पर रहा है वहीं दिल्ली के सरकारी स्कूलों का जलवा भी कुछ कम नहीं है. इस साल नीट परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के एक हजार से अधिक छात्र पास हुए हैं.

NEET 2023 में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का शानदार प्रदर्शन, 4 साल में दोगुनी हुई नीट यूजी पास करने वाले छात्रों की संख्या 
NEET 2023 में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का शानदार प्रदर्शन
नई दिल्ली:

NEET Result 2023: नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट परीक्षा 2023 का परिणाम 13 जून को रात 8.30 बजे जारी किया था. नीट परीक्षा में तमिलनाडु के प्रभंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवती ने टॉप किया है. दोनों उम्मीदवारों को 720 में से 720 नंबर मिले हैं. इस साल नीट यूजी परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन उत्तर प्रदेश का रहा है. हालांकि नीट यूजी रिजल्ट 2023 में दिल्ली का भी जलवा कुछ कम नहीं है. इस साल नीट परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया है.  दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 1047 छात्रों ने नीट परीक्षा पास की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इसकी खुशी ट्विटर पर साझा की.

NEET Result 2023: नीट यूजी टॉपर प्रभंजन उस राज्य से हैं, जो नीट परीक्षा के विरोध में है, इस राज्य के चार छात्र टॉप 10 में शामिल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विट किया, ''बहुत खूब. दिल्ली सरकार के स्कूलों के 1000 से अधिक छात्र नीट में उत्तीर्ण हुए हैं. कुछ साल पहले इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई.''

17 जून की परीक्षा के लिए CUET PG 2023 एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

मुख्यमंत्री ने ट्विट के साथ एक ग्राफिक्स भी शेयर किया है, जिसके मुताबिक दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्र नीट परीक्षा में शानदारी प्रदर्शन कर रहे हैं. नीट उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बीते चार साल में यह संख्या दोगुनी हो गई है. 

JEECUP 2023 रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका आज, यूपी पोलिटेक्निक एग्जाम के लिए तुरंत करें Apply

नीट में दिल्ली सरकारी स्कूल का जलवा

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्र नीट यूजी परीक्षा में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते चार साल के नीट रिजल्ट की बात करें तो साल 2020 में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के करीब 569 स्टूडेंट पास हुए थें. वहीं साल 2021 में इस संख्या में थोड़ी कमी देखी गई थी और यह नंबर 596 था. साल 2022 में नीट यूजी पास करने वाले दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों की संख्या 648 थी, वहीं इस साल नीट परीक्षा 2023 में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 1074 हजार छात्र पास हुए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com