NEET Result 2023: देश के 20 लाख से अधिक छात्रों के नीट रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी रिजल्ट 2023 की मंगलवार को घोषणा कर दी है. नीट परीक्षा में इस साल प्रभंजन जे और बोरा वरुण चक्रवर्ती ने ऑल इंडिया 1 रैंक हासिल की है. नीट टॉपर बोरा वरुण चक्रवर्ती आंध्र प्रदेश से हैं, जबकि प्रभंजन जे उस राज्य से हैं, जिसने बहुत जोर-शोर से इस साल नीट यूजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का विरोध किया है. तमिलनाडु ने इस साल नीट यूजी 2023 परीक्षा का कड़ा विरोध किया था. इस साल नीट टॉपर ही नहीं बल्कि नीट यूजी परीक्षा में टॉप 10 उम्मीदवारों में चार उम्मीदवार तमिलनाडु से हैं.
NEET Result 2023: तमिलनाडु से टॉप 10 में 4 टॉपर
नीट यूजी 2023 परीक्षा का इस साल तमिलनाडु राज्य ने कड़ा विरोध किया था. वहीं इस साल नीट टॉपर सहित टॉप 10 नीट टॉपरों में चार उम्मीदवार तमिलनाडु से हैं. नीट परीक्षा में प्रबंजन जे को ऑल इंडिया रैंक 1-720 नंबर हासिल हुए हैं. वहीं कौस्तुव बाउरी को ऑल इंडिया रैंक 3- 716 नंबर, सूर्य सिद्धार्थ एन को ऑल इंडिया रैंक 6-715 नंबर और वरुण एस को ऑल इंडिया रैंक 9 - 715 नंबर मिले हैं.
The introduction of National Exit Test (NExT) will be an additional burden on our young medical students, who already have a rigorous academic load. It will force them to focus more on the theoretical part of medicine during their course and internships and is bound to hamper… pic.twitter.com/v4xHchIx3K
— M.K.Stalin (@mkstalin) June 13, 2023
NEET Result 2023: क्यों है विरोध
2017 में जब से नीट को अनिवार्य किया गया था, तब से तमिलनाडु ने इसका विरोध किया है. राज्य का कहना है कि नीट, जो केंद्र सरकार के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है, राज्य बोर्ड के छात्रों के हितों के खिलाफ है. वहीं नीट रिजल्ट की घोषणा के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा, नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी) की शुरुआत हमारे युवा मेडिकल छात्रों पर एक अतिरिक्त बोझ होगी, जिनके पास पहले से ही कठिन शैक्षणिक भार है. यह उन्हें अपने पाठ्यक्रम और इंटर्नशिप के दौरान चिकित्सा के सैद्धांतिक हिस्से पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए मजबूर करेगा और पर्याप्त नैदानिक कौशल के विकास में बाधा उत्पन्न करेगा. यह स्वास्थ्य क्षेत्र में राज्य सरकारों और विश्वविद्यालयों की भूमिका को कम करने और केंद्र सरकार के साथ शक्तियों को केंद्रीकृत करने का भी एक प्रयास है.
NEET Result 2023: इस राज्य से सबसे अधिक छात्र पास
नीट परीक्षा में उत्तर प्रदेश राज्य का शानदार प्रदर्शन रहा है. यूपी नीट परीक्षा में टॉप पर है. इस राज्य से 1,39,961 स्टूडेंट परीक्षा में पास हुए हैं. वहीं महाराष्ट्र से 1,31,008, राजस्थान से 1,00,316, तमिलनाडु से 78,693, केरल से 75,362 और कर्नाटक से 75,248 उम्मीदवार पास हुए हैं.
NEET UG 2023: नीट में राज्यों के टॉपर
- तमिलनाडु: प्रबंजन जे
- आंध्र प्रदेश: बोरा वरुण चक्रवर्ती
- पंजाब: प्रांजल अग्रवाल
- कर्नाटक: ध्रुव आडवाणी
- महाराष्ट्र: श्रीनिकेत रवि
- ओडिशा: स्वयं शक्ति त्रिपाठी
- राजस्थान: पार्थ खंडेलवाल
- पश्चिम बंगाल: सायन प्रधान
- दिल्ली (एनसीटी): हर्षित बंसल
- बिहार: शशांक मार
- तेलंगाना: कंचनी गेयंत रघु राम रेड्डी
- उत्तर प्रदेश: शुभम बंसल
- गुजरात: देव भाटिया
- केरल: आर्य आर.एस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं