DU Online Exams 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में अंडरग्रेजुएट (Under Graduate), पोस्ट-ग्रेजुएट (Post Graduate) और ओपन स्कूल (Open School) के छात्रों के लिए अंतिम वर्ष की ओपन बुक परीक्षा (Open Book Exam) 10 अगस्त 2020 से शुरू हो गई हैं. हाई कोर्ट से मंज़ूरी और निर्देश मिलने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी फाइनल ईयर की परीक्षाएं करवा रही है. लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को कई तरह की तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों में इंटरनेट की दिक्कत होने की वजह से छात्र अपनी उत्तरपुस्तिकाएं अपलोड नहीं कर पाए. इसके अलावा करीब 200 नेत्रहीन छात्रों के लिए ब्रेन लिपी से परीक्षा देने का विकल्प ही नहीं है.
अकेडमिक काउंसिल के सदस्य राजेश झा ने भी कहा है कि देश में डिजीटल डिवाइड होने के चलते बहुत सारे छात्र ऑनलाइन परीक्षा देने में परेशानी महसूस कर रहे हैं. हालांकि दिल्ली विश्वविद्यालय का कहना है कि ऑनलाइन परीक्षा में आ रही दिक्कतों के लिए हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में करीब 2.5 लाख से ज्यादा छात्र ऑनलाइन परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षाएं सुबह 7.30 बजे शुरू होकर तीन पालियों में आयोजित की जा रही हैं.
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) के एक छात्र जुबैर खान ने कहा, ‘‘डेट-शीट के अनुसार मेरी हिंदी की परीक्षा थी. जब मैंने अपना प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए पोर्टल खोला, तो मैंने पाया कि दो प्रश्न पत्र अपलोड किए गए थे. एक हिंदी का और दूसरा जिसका पेपर 13 अगस्त के लिए निर्धारित है. मैंने एसओएल को मेल भेजे, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. मैंने एक प्रोफेसर से सलाह ली, जिन्होंने मुझे मौजूदा दिन के लिए निर्धारित पेपर देने की सलाह दी.''
विश्वविद्यालय ने पहले कहा था कि जो छात्र 10 अगस्त से 31 अगस्त तक ओबीई परीक्षा में छूट जाते हैं, उन्हें 15 सितंबर के बाद होने वाली अतिरिक्त परीक्षाओं में उपस्थित होने का एक और मौका दिया जाएगा. डीयू ने परीक्षा पैटर्न के साथ छात्रों के आदी होने के लिए ओपन-बुक परीक्षा मॉक टेस्ट भी आयोजित किए थे. ओबीई मॉक टेस्ट का पहला चरण 27 जुलाई से 29 जुलाई और दूसरा चरण 1 अगस्त से 4 अगस्त तक निर्धारित किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं