
CUET PG 2025: NTA की ओर से कल यानी 13 मार्च से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2025) परीक्षा शुरू होने वाली है. एग्जाम के लिए सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स सभी गाइडलाइन देख लें. परीक्षा के लिए कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा. एनटीए ने एक एग्जाम गाइडलाइन जारी की है. सीयूईटी पीजी की परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक होगी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी. वहीं तीसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम 4 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी.
एग्जाम में कुछ चीजों को लेकर न जाएं
उम्मीदवारों को सीयूईटी पीजी (CUET PG) परीक्षा एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूव ले जाना होगा. एग्जाम में बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं मिलेगी. इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके एडमिट कार्ड में अपनी फोटो और साइन के साथ साफ-साफ नजर आ रहा हो. इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने साथ कुछ चीजों को लेकर बिल्कुल न जाएं. वरना एग्जाम में दिक्कत हो सकती है. जैसे मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, किसी भी प्रकार का कोई चिट आदि.
कैसे कपड़े पहने?
अपने एडमिट कार्ड पर बताए गए समय से पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचें. इससे आपको सुरक्षा जांच के लिए पर्याप्त समय मिलेगा और आप परीक्षा के माहौल से परिचित हो सकेंगे. आरामदायक कपड़े पहनें जो परीक्षा केंद्र के ड्रेस कोड के अनुसार हों. गहनों और कढ़ाई या जेब वाले कपड़ों से बचें, क्योंकि ये सुरक्षा जांच के दौरान देरी का कारण बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें-CSIR UGC NET 2024 आंसर-की जारी, डाउनलोड करने के लिए Direct Link और ऑब्जेक्शन दर्ज करने के स्टेप यहां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं