विज्ञापन

CUET PG 2025 एडमिट कार्ड अगले हफ्ते की इस तारीख को, 13 मार्च से 3 शिफ्ट-16 दिन तक परीक्षा 

CUET PG 2025 Admit Card: सीयूईटी पीजी परीक्षा 13 मार्च से शुरू होने जा रही है, जो 1 अप्रैल तक चलेगी. यह परीक्षा 16 दिनों तक तीन शिफ्ट में होगी. एनटीए सीयूईटी पीजी 2025 एडमिट कार्ड अगले हफ्ते की इस तारीख तक जारी करेगा.

CUET PG 2025 एडमिट कार्ड अगले हफ्ते की इस तारीख को, 13 मार्च से 3 शिफ्ट-16 दिन तक परीक्षा 
CUET PG 2025 एडमिट कार्ड अगले हफ्ते की इस तारीख को
नई दिल्ली:

CUET PG 2025 Admit Card Release Date: सीयूईटी पीजी 2025 की परीक्षाएं 13 मार्च से शुरू होने जा रही है, लेकिन अब तक एडमिट कार्ड भी जारी नहीं हुए हैं. सीयूईटी पीजी 2025 एडमिट कार्ड तो दूर की बात हैं, एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2025 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप भी जारी नहीं किया है. हालांकि सीयूईटी पीजी सिटी स्लिप परीक्षा तारीख से 10 दिन पहले-पहले यानी 3 मार्च 2025 तक जारी कर दी जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसे नहीं हुआ. ताजा अपडेट में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2025 अब 9 से 10 मार्च 2025 तक जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड लगभग 4 लाख यूनिक कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा से तीन से चार दिन के भीतर जारी होगा, जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट exams.ntaonline.in/CUET-PG से डाउनलोड कर सकेंगे. 

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब घोषित होगा, सीबीएसई रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपेडट

बता दें कि एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू की गई थी, तो 8 फरवरी 2025 तक चली थी. इसके बाद घोषणा की गई थी कि 13 मार्च से होने वाली सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप 3 मार्च तक आधिकारि वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. हालांकि ऐसा हो न सका. उम्मीदवार सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप पीडीएफ वेबसाइट पर दिए गए डाउनलोड लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे. एग्जाम सिटी स्लिप से स्टूडेंट को उनके परीक्षा शहर की जानकारी मिलती है. 

AIBE 19 Result 2024: एआईबीई 19 रिजल्ट की घोषणा बीसीआई जल्द ही करेगा, दिसंबर में थी परीक्षा

इस साल एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन 13, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 और 1 अप्रैल 2025 को किया जाएगा. परीक्षा सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में 157 विषयों के लिए होगी. परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट में किया जाएगा. परीक्षा सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और तीसरे शिफ्ट की परीक्षा शाम 4 बजे से 5.30 बजे तक होगी. 

KVS Admission 2025-26: केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में एडमिशन की प्रक्रिया कल से शुरू, बच्चे की 8 साल से कम 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: