विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2024

CMA Final, Inter 2023 Result: सीएमए इंटर और फाइनल 2023 रिजल्ट घोषित, कोलकाता के आदित्य दायमा इंटर टॉपर, Direct link 

CMA Final, Inter 2023 Result: सीएमए इंटर दिसंबर 2023 परीक्षा में कोलकाता के आदित्य दायमा ने टॉप किया है. वहीं सीएमए फाइनल दिसंबर 2023 परीक्षा में पल्लाकड़ के नवीन के ने शीर्ष स्थान हासिल किया है.

CMA Final, Inter 2023 Result: सीएमए इंटर और फाइनल 2023 रिजल्ट घोषित, कोलकाता के आदित्य दायमा इंटर टॉपर, Direct link 
CMA Final, Inter 2023 Result: सीएमए इंटर और फाइनल 2023 रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

CMA Final, Inter 2023 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने सीएमए फाइनल और इंटर 2023 दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने दिसंबर सत्र 2024 की सीएमए इंटर या फाइनल की पीरक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं. सीएमए इंटर दिसंबर 2023 परीक्षा में कोलकाता के आदित्य दायमा ने टॉप किया है. वहीं सीएमए फाइनल दिसंबर 2023 परीक्षा में पल्लाकड़ के नवीन के ने शीर्ष स्थान हासिल किया है.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम यहां

Intermediate (Syllabus 2016) Provisional Rank List

Intermediate (Syllabus 2022) Provisional Rank List

Final (Syllabus 2016) Provisional Rank List

Final (Syllabus 2022) Provisional Rank List

सीएमए इंटर और फाइनल दोनों प्रोग्रामों के लिए टॉपर्स की लिस्ट और पास प्रतिशत संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

Board Exam 2025: केंद्रीय शिक्षा मंत्री का ऐलान, बोर्ड परीक्षा साल में दो बार, इस सत्र से नहीं अगले सत्र से लागू होगा नियम

दिसंबर 2023 में इंटरमीडिएट परीक्षा में 10.82 प्रतिशत छात्रों ने ग्रुप-I में पास किया है जबकि 32.25 प्रतिशत छात्रों ने ग्रुप-II में उत्तीर्ण किया. दिसंबर 2023 में आयोजित फाइनल परीक्षा में, 11.41 प्रतिशत छात्रों ने ग्रुप-III जबकि 32.70 प्रतिशत छात्रों ने ग्रुप-IV पास किया है.

CTET जनवरी 2024 के नतीजे घोषित, जानिए क्या रहा क्वालीफाइंग मार्क्स और कितना गया cutoff

आईसीएमएआई ने सीएमए इंटर और सीएमए फाइनल परीक्षा का आयोजन 10 से 17 दिसंबर 2023 तक किया था. सीएमए फाउंडेशन परीक्षा 2023 के नतीजे पिछले महीने की 11 तारीख को जारी किए गए थे. 

आईसीएमएआई सीएमए इंटर, फाइनल दिसंबर 2023 परिणाम कैसे जांचें | How to check ICMAI CMA Inter, Final December 2023 Result

  • आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं.

  • होमपेज पर दिसंबर 2023 टर्म के लिए इंटरमीडिएट/फाइनल रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.

  • इसके बाद रिजल्ट की जांच कर, उसे डाउनलोड करें.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com