केंद्रीय तंबाकू अनुसंधान संस्थान ( Central Tobacco Research Institute - सीटीआरआई ) ने लोअर डिविजन क्लर्क के 7 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। साथ ही टाइपिंग का अच्छा ज्ञान होना भी जरूरी है। आयु की न्यूनतम सीमा 18 और अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दिए जाने का प्रावधान है।
वेतनमान: 5200-20200 रुपये + ग्रेड पे 1900 रुपये
चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर होगा। स्किल टेस्ट में कंप्यूटर पर टाइपिंग की परीक्षा ली जाएगी।
लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, अंग्रेजी, जनरल अवेयरनेस, नेशनल एप्टीट्यूड विषय से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव-मल्टीपल च्वॉइस सवालों वाला होगा। पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगा। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे।
टाइपिंग टेस्ट सिर्फ क्वालिफाइंग होगा। इसमें उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइप करना होगा।
आवेदकों को बतौर एग्जामिनेशन फीस 200 रुपये का बैंक ड्राफ्ट बनवाकर उसे आवेदन पत्र के साथ संलग्न करके भेजना होगा। ये बैंक ड्राफ्ट “ICAR Unit - CTRI, Rajahmundry” के फेवर में होगा और SBI, APP Mills Branch , Rajahmundry (Branch Code 1980) पर पेयबल होगा। महिला उम्मीदवारों और एससी/एसटी उम्मीदवारों को इस फीस से छूट दी गई है।
और अधिक जानकारी के लिए www.ctri.org.in पर लॉग इन करें। आवेदक अपना आवेदन पत्र सभी जरूरी दस्तावेजों की प्रतियों के साथ इस पते पर भेजें: - Senior Administrative Officer, ICAR-Central Tobacco Research Institute, Dr. N.C. Gopalachari Road, Bhaskar Nagar, Rajahmundry-533 105 Andhra Pradesh .
वेतनमान: 5200-20200 रुपये + ग्रेड पे 1900 रुपये
चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर होगा। स्किल टेस्ट में कंप्यूटर पर टाइपिंग की परीक्षा ली जाएगी।
लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, अंग्रेजी, जनरल अवेयरनेस, नेशनल एप्टीट्यूड विषय से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव-मल्टीपल च्वॉइस सवालों वाला होगा। पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगा। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे।
टाइपिंग टेस्ट सिर्फ क्वालिफाइंग होगा। इसमें उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइप करना होगा।
आवेदकों को बतौर एग्जामिनेशन फीस 200 रुपये का बैंक ड्राफ्ट बनवाकर उसे आवेदन पत्र के साथ संलग्न करके भेजना होगा। ये बैंक ड्राफ्ट “ICAR Unit - CTRI, Rajahmundry” के फेवर में होगा और SBI, APP Mills Branch , Rajahmundry (Branch Code 1980) पर पेयबल होगा। महिला उम्मीदवारों और एससी/एसटी उम्मीदवारों को इस फीस से छूट दी गई है।
और अधिक जानकारी के लिए www.ctri.org.in पर लॉग इन करें। आवेदक अपना आवेदन पत्र सभी जरूरी दस्तावेजों की प्रतियों के साथ इस पते पर भेजें: - Senior Administrative Officer, ICAR-Central Tobacco Research Institute, Dr. N.C. Gopalachari Road, Bhaskar Nagar, Rajahmundry-533 105 Andhra Pradesh .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं