CLAT 2024 Admit Card: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2024 प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट हॉल टिकट एनएलयू सीएलएटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. ऐसे में क्लैट परीक्षा (CLAT 2024) के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. क्लैट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. क्लैट परीक्षा अगले माह होने वाली है, हालांकि इसके सिलेबस और प्रश्नों की संख्या को लेकर स्टूडेंट अब तक कंप्यूज है. छात्र यह जानना चाहते हैं कि क्या 2024 में यूजी परीक्षा के लिए क्लैट सिलेबस में कोई बदलाव है? तो आपको बता दें कि हां, 2024 के लिए क्लैट यूजी पाठ्यक्रम में बदलाव हुआ है. परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे, पिछले वर्षों के विपरीत 150 प्रश्न होंगे. वहीं स्नातकोत्तर क्लैट 2024 के सिलेबस और प्रश्नों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा. CLAT Admit Card 2024 Direct Link
NEET, JEE, AIBE क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित होती है, CLAT क्यों नहीं : दिल्ली हाईकोर्ट
क्लैट यूजी परीक्षा
शेड्यूल के मुताबिक क्लैट 2024 लिखित परीक्षा 3 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा पहली पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा की अवधि 2 घंटे है और कुल 120 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है. गलत उत्तरों के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे. क्लैट यूजी परीक्षा में पिछले वर्षों की तरह 150 (एक सौ पचास) प्रश्नों के बजाय 120 (एक सौ बीस) प्रश्न शामिल होंगे. सभी प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय मिलेगा. प्रश्न पत्र के पांच सेक्शन होंगे- इंग्लिश लैंग्वेज, करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्निक.
क्लैट परीक्षा के नए एग्जाम सेंटर
इस वर्ष क्लैट 2024 के लिए नए परीक्षा केंद्रों के रूप में दो नए शहर- दीव (DNH और DD का UT) और सिलवासा (DNH और DD का UT) जोड़े गए हैं.
क्लैट 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download the CLAT 2024 Admit Card?
एनएलयू सीएलएटी की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध CLAT 2024 हॉल टिकट लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
एडमिट कार्ड चेक करें, डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं