विज्ञापन
This Article is From May 10, 2022

CG Board CGBSE 10th, 12th Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे अगले शनिवार को, बोर्ड अधिकारी ने दी जानकरी 

CGBSE 10th, 12th Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड के सचिव वीके गोयल ने कहा कि 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं के परिणाम की तारीख 10 मई को अधिसूचित की जा सकती है और बोर्ड रिजल्ट अगले शनिवार तक जारी हो सकते हैं. 

CG Board CGBSE 10th, 12th Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे अगले शनिवार को, बोर्ड अधिकारी ने दी जानकरी 
CGBSE 10th, 12th Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे अगले शनिवार को
नई दिल्ली:

CGBSE 10th, 12th Results 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Chhattisgarh Board of Secondary Education) कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम (Class 10 and Class 12 results 2022) कब तक जारी करेगा, इसकी सूचना आज जारी हो सकती है. सीजीबीएसई (CGBSE) के सचिव वीके गोयल ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम की तारीख 10 मई और परिणाम अगले शनिवार, 14 मई तक जारी कर सकता है. अधिकारी ने कहा, "कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम की तारीख 10 मई को अधिसूचित की जा सकती है. वहीं बोर्ड परिणाम शनिवार, 14 मई तक घोषित किए जाएंगे और यह आधिकारिक वेबसाइट- cgbse.nic.in पर उपलब्ध होगा."

छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में संपन्न हुई थी और इस परीक्षा में 8 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे.  छत्तीसगढ़ बोर्ड सीजीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम 2022 को आधिकारिक वेबसाइट- cgbse.nic.in पर जारी करेगा. सीजीबीएसई परिणामों की जांच और डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को अपने सीजी बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर का उपयोग करना होगा. रिजल्ट के स्क्रीन पर दिखाई देने के बाद, उसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

टॉपर्स करेंगे हेलीकॉप्टर की सवारी
 इससे पहले, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी कि टॉपर्स को मुफ्त 'हेलीकॉप्टर की सवारी' मिलेगी. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "हवाई यात्रा हर किसी की इच्छा होती है. मेरा मानना ​​है कि हेलीकॉप्टर की सवारी बच्चों के मन में जीवन के आसमान में ऊंची उड़ान भरने की इच्छा पैदा करेगी और वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने कौशल को और भी तेज करेंगे." उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि अगर हमारे छात्रों को कुछ अनूठी प्रेरणा मिलती है और उनके लिए एक अनूठा इनाम निर्धारित किया जाता है, तो उनकी सफल होने की इच्छा भी बढ़ जाएगी."

बता दें कि पिछले साल, कक्षा 12वीं की परीक्षा का पास प्रतिशत 97.43 था, वहीं कक्षा 10 वीं के पास प्रतिशत की बात करें तो यह 100 प्रतिशत रहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com