विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2017

CBSE NEET 2017 Result: जानिए कैसे और कहां देख सकते हैं अपना रिजल्ट

CBSE NEET 2017 Result: नीट परीक्षा में 11 लाख 35 हजार 104 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जो कि पिछले साल के परीक्षार्थियों से 41.42 फीसदी ज्यादा है.

CBSE NEET 2017 Result: जानिए कैसे और कहां देख सकते हैं अपना रिजल्ट
NEET 2017 Result: Cbseresults.nic.in पर देखें नतीजे
CBSE NEET 2017 Result: नीट के रिजल्ट का इंतजार कर विद्यार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in व cbseneet.nic.in पर NEET 2017 Result की घोषणा करेगा. सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर यह सूचना दी है. नतीजों की घोषणा होने से 11 लाख से ज्यादा छात्रों को राहत मिलेगी. हालांकि सीबीएसई ने रिजल्ट जारी करने का समय नहीं बताया है. 

सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट की ओर से रिजल्ट पर लगाई गई रोक के फैसले पर अंतरिम रोक लगाते हुए बोर्ड को 26 जून से पहले नीट के नतीजे जारी करने के निर्देश दिए थे. पहले जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार रिजल्ट 8 जून को जारी किए जाने थे. मद्रास हाईकोर्ट ने नीट नतीजों पर स्टे लगा दिया था, इस वजह से बोर्ड ने रिजल्ट जारी नहीं किया था. 

ये भी पढ़ें: AIIMS Result 2017: निशिता पुरोहित ने 100 परसेंटाइल के साथ किया टॉप

NEET 2017 Result कहां जारी होंगा?
बहुत सी अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तरह ही NEET परीक्षा cbse द्वारा आयोजित की जाती है. रिजल्ट cbseresults.nic.in पर देखा जा सकता है. 

NEET 2017 Result: यूं कर सकते हैं चेक
students result
CBSE NEET 2017 Result: खत्म होगा परीक्षार्थियों का इंतजार

- NEET 2017 Result के लिए cbseresults.nic.in पर लॉग इन करें
- NEET 2017 Result लिंक पर क्लिक करें 
- नई विंडो में अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें 
- सब्मिट पर क्लिक करें. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा. इसका प्रिंट आउट निकाल लें. 

11 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने लिया था हिस्सा
7 मई को देशभर के 1921 परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल  एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया गया था. परीक्षा में 11 लाख 35 हजार 104 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जो कि पिछले साल के परीक्षार्थियों से 41.42 फीसदी ज्यादा है. चीटिंग रोकने के लिए इस बार सीबीएसई ने कई कड़े नियम बनाए थे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com