साल 2022-23 बोर्ड परीक्षा के लिए CBSE कक्षा 12वीं सोशियोलॉजी का सैंपल पेपर

CBSE 12th Sample Papers 2023: सीबीएसई की वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं कक्षा के सभी विषयों के सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम अपलोड कर दी गई है. 

साल 2022-23 बोर्ड परीक्षा के लिए CBSE कक्षा 12वीं सोशियोलॉजी का सैंपल पेपर

साल 2022-23 बोर्ड परीक्षा के लिए CBSE कक्षा 12वीं सोशियोलॉजी का सैंपल पेपर

नई दिल्ली:

CBSE 12th Sample Papers 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अभी से साल 2023 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा अगले साल फरवरी में होनी है. इसके लिए सीबीएसई मार्किंग स्कीम के साथ सभी विषय के सैंपल पेपर जारी कर रहा है. सीबीएसई की वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम उपलब्ध है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से सीबीएसई 2023 बोर्ड एग्जाम सैंपल पेपर देख देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 12वीं सैंपल पेपर 2022-23 (CBSE Class 12 sample paper) बोर्ड एग्जाम सोशियोलॉजी में उस प्रारूप का उल्लेख किया गया है, जिसमें बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी. 

कक्षा 12वीं के सोशियोलॉजी सैंपल पेपर के अनुसार ही प्रश्न पत्र को चार खंडों - ए, बी, सी और डी में विभाजित किया जाएगा. इसमें कुल 38 अनिवार्य प्रश्न होंगे.

DU UG Admission 2022: मिरांडा हाउस देश का बेहतरीन कॉलेज, डीयू के टॉप कॉलेजों में ये नाम भी शामिल

सीबीएसई कक्षा 12वीं सोशियोलॉजी का सैंपल पेपर  (CBSE Class 12 Sample Paper 2022-23 Sociology) 

1.सीबीएसई द्वारा जारी सैंपल पेपर के मुताबिक सेक्शन ए में कुल 20 प्रश्न होंगे. प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. प्रश्न के अनुसार, उत्तर एक होगा. 

2. सेक्शन बी में 21 से 29 तक के नौ प्रश्न शामिल होंगे. ये वेरी शॉर्ट आंसर वाले प्रश्न होंगे, जो दो अंकों के लिए होंगे. समाजशास्त्र के पेपर में प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए.

3.सेक्शन सी में प्रश्न संख्या 30 से 35 प्रश्न होंगे. ये शॉर्ट आंसर वाले प्रश्न होंगे, जो चार अंकों के लिए होंगे. प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 80 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए.

4.सेक्शन डी में 36 और 38 के बीच तीन प्रश्न हैं. ये लॉन्ग आंसर वाले प्रश्न होंगे, जो छह अंकों के लिए होगा. प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 200 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए.

5.प्रश्न पत्र में प्रश्न संख्या 36 का उत्तर दिए गए गद्यांश की सहायता से देना होगा. 

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : आरोपी कई साल पैरोल पर रहे, तब भी हुई शिकायत और एफ़आईआर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com