UGC NET Answer key 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA )ने गुरुवार को यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (merged cycles) फेज, 1, 2 और 3 का आंसर-की जारी किया था. आंसर-की के साथ ही प्रश्न पत्र और रिस्पांस शीट को भी जारी किया गया है. यूजीसी नेट की परीक्षा (UGC NET exam) दे चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से आंसर-की चेक कर सकते हैं. आंसर-की को वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार भी उम्मीदवारों को प्राप्त है. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का आज आखिरी मौका है. ऐसे में जो उम्मीदवार यूजीसी नेट आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, वे जल्दी से वेबसाइट पर जाएं. कारण कि उम्मीदवार आज शाम 5 बजे तक ही आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
नेट आंसर-की (NET answer key) पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी देना होगा. शुल्क का भुगतान आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में करना होगा. प्रत्येक प्रश्न के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा. बिना शुल्क आसंर-की पर कोई कदम नहीं उठाया जाएगा.
DU UG Admission 2022: मिरांडा हाउस देश का बेहतरीन कॉलेज, डीयू के टॉप कॉलेजों में ये नाम भी शामिल
इस संबंध में एनटीए ने कहा, “उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों को विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा सत्यापित किया जाएगा. यदि किसी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है, तो आंसर-की को संशोधित किया जाएगा और उसी के अनुसार सभी उम्मीदवारों के जवाब दिया जाएगा. संशोधित अंतिम आंसर-की के आधार पर ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.”
इस साल यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन कई चरणों में किया गया था. पहले, दूसरे और तीसरे चरण की परीक्षा जुलाई, सितंबर और अक्टूबर माह में आयोजित की गई है. यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की एलिजिबिलिटी के लिए की जाती है.
UGC NET Answer Key 2022: ऐसे करें डाउनलोड
1.आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं
2.होमपेज पर यूजीसी नेट आंसर-की लिकं पर क्लिक करें.
3.अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की दर्ज कर, सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
4.यूजीसी नेट आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी.
5.आसंर-की पर आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं तो शुल्क का भुगतान करें.
6.डाउनलोड करें और प्रतिक्रियाओं के साथ आंसर-की का मिलान करें.
नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए अब इस डेट तक करें APPLY
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : आरोपी कई साल पैरोल पर रहे, तब भी हुई शिकायत और एफ़आईआर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं