विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2023

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा पेपर पैटर्न में बदलाव, 50% सवाल कंपीटेंसी बेस्ड

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने 2024 के पेपर पैटर्न में कई बदलाव किए हैं. अगले साल कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में कंपीटेंसी बेस्ड प्रश्न पूछे जाएंगे. कक्षा 10वीं के लिए इसकी प्रतिशता 50 और 12वीं के लिए 40 होगी.  

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा पेपर पैटर्न में बदलाव, 50% सवाल कंपीटेंसी बेस्ड
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा पेपर पैटर्न में बदलाव
नई दिल्ली:

CBSE Board class 10th, 12th Exam Pattern: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किया जाएगा. बोर्ड धीरे-धीरे बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां कर रहा है. वहीं खबर है कि सीबीएसई द्वारा साल 2024 की बोर्ड परीक्षा के पेपर पैटर्न में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इसे समझाने के लिए बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं के नए सैंपल पेपर भी जारी किए गए हैं, ताकि सीबीएसई बोर्ड के छात्र यह जान सकेंगे कि अगामी बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और मार्किंग स्कीम क्या होगी. सीबीएसई बोर्ड के छात्र आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए सैंपल क्यूश्चन पेपर सब्जेक्ट वाइज बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का किया ऐलान, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से 

50-40 % सवाल कंपीटेंसी बेस्ड

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में कंपीटेंसी प्रश्न पूछे जाएंगे. कक्षा 10वीं में कंपीटेंसी (Competency Focused Questions)/ केस बेस्ड, सोर्स बेस्ड इंटिग्रेडेट या अन्य टाइप के 50 प्रतिशत सवाल होंगे. रेस्पांस टाइप एमसीक्यू प्रश्न 20 प्रतिशत और कंस्ट्रक्डेट रेस्पांस क्यूश्चन (शॉर्ट आंसर/ लॉन्ग आंसर टाइप प्रश्न) 30 प्रतिशत होंगे. वहीं कक्षा 12वीं में कंपीटेंसी (Competency Focused Questions)/ केस बेस्ड, सोर्स बेस्ड इंटिग्रेडेट या अन्य टाइप के 40 प्रतिशत प्रश्न होंगे.  रेस्पांस टाइप एमसीक्यू प्रश्न 20 प्रतिशत और कंस्ट्रक्डेट रेस्पांस क्यूश्चन (शॉर्ट आंसर/ लॉन्ग आंसर टाइप प्रश्न) 40 प्रतिशत होंगे. सीबीएसई बोर्ड ने पिछले साल ही बोर्ड परीक्षाओं में भी कंपीटेंसी बेस्ड प्रश्न शामिल किए थे. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के प्राइवेट स्कूलों के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन 12 सितंबर से होंगे शुरू

15 से 35 सवालों का जवाब 

नए सैंपल पेपर के अनुसार बोर्ड परीक्षा से पहले स्टूडेंट को स्कूल प्री-बोर्ड एग्जाम देना होगा. बोर्ड ने साल 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में एबिलिलिट बेस्ड प्रश्नों की संख्या बढ़ाई है. सैंपल पेपर में सीबीएसई कक्षा 10वीं में 50 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 40 प्रतिशत एबिलिटी बेस्ड प्रश्न होंगे. बोर्ड परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप, शॉर्ट आंसर टाइप और लॉन्ग आंसर टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. पिछले वर्षों की परीक्षाओं की तुलना में शॉर्ट आंसर और लॉन्ग आंसर टाइप प्रश्नों की संख्या कम होगी. छात्रों को तीन घंटे के भीतर 15 से 35 सवालों का जवाब लिखना होगा. 

CTET 2023 Result: सीटीईटी जून परीक्षा के नतीजे, ऐसे कर पाएंगे चेक, डिटेल 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com