विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

CBSE: अगले साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई सिलेबस में कर रहा ये बदलाव, मानव संसाधन विकास मंत्री ने दी जानकारी

CBSE Class 12th Syllabus: मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhiryal Nishank) ने कहा है कि सीबीएसई (CBSE) 12वीं क्लास के सिलेबस को कम पर विचार कर रहा है.

CBSE: अगले साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई सिलेबस में कर रहा ये बदलाव, मानव संसाधन विकास मंत्री ने दी जानकारी
CBSE सिलेबस को कम करने पर विचार रहा है.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते के एजुकेशन सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. ऐसे में सभी स्कूल, कॉलेज लंबे समय से बंद हैं. बोर्ड समेत कई अहम परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. हालांकि, स्टूडेंट्स की पढ़ाई के नुकसान को कम करने के लिए बच्चों को ऑनलाइन ही पढ़ाया जा रहा है. लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई करने पर स्टूडेंट्स को इंटरनेट कनेक्टिविटी और साधन की कमी के चलते काफी मुश्किलें आ रही हैं. स्टूडेंट्स की परेशानियों को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhiryal Nishank) ने कहा है कि सीबीएसई (CBSE) 10वीं और 12वीं क्लास के सिलेबस को कम करने पर विचार कर रहा है

इसके अलावा मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने हरिभूमि को दिए इंटरव्यू में कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस और लॉकडाउन की वजह से स्टूडेंट्स की पढ़ाई का जो नुकसान हो रहा है उसे देखते हुए सीबीएसई (CBSE)  साल 2021 की परीक्षाओं के लिए सिलेबस कम कर रहा है, ताकि स्टूडेंट्स को कोई परेशानी ना हो. 

बोर्ड की परीक्षाओं में हो रही देरी और अकेडमिक कैलेंडर के बारे में बात करते हुए निशंक ने बताया कि कोरोनावायरस की वजह से शैक्षणिक सत्र में देरी होने की पूरी आशंका है. यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के खुलने पर सेमेस्टर एग्जाम आयोजित किए जाएंगे और सेमेस्टर एग्जाम पूरे होने के बाद ही नए  सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसमें करीब एक महीने का समय लगने की पूरी संभावना है. 

इससे पहले सीबीएसई बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक बयान में कहा था, ''NCERT ने कक्षा 1-8 के लिए संशोधित गतिविधि कैलेंडर पेश किया है. सीबीएसई समय को हुए नुकसान और हालात का आकलन कर रहा है ताकि कक्षा 9 से 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत बनाया जा सके."

आपको बता दें कि देश में कोविड-19  के प्रसार के मद्देनजर छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने बृहस्पतिवार को वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर जारी किया था. राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने इस वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर को तैयार किया है. बच्चे अपने शिक्षकों और अभिभावकों की मदद से इसे पूरा कर सकेंगे.

 इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1 से 12 तक की सभी कक्षाएं और विषय इस कैलेंडर में शामिल किए गए हैं. यह कैलेंडर दिव्यांग सहित सभी बच्चों के सीखने की ज़रूरत का ध्यान रखेगा और ऑडियो बुक्स, रेडियो कार्यक्रमों इत्यादि द्वारा उनकी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: