CBSE: अगले साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई सिलेबस में कर रहा ये बदलाव, मानव संसाधन विकास मंत्री ने दी जानकारी

CBSE Class 12th Syllabus: मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhiryal Nishank) ने कहा है कि सीबीएसई (CBSE) 12वीं क्लास के सिलेबस को कम पर विचार कर रहा है.

CBSE: अगले साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई सिलेबस में कर रहा ये बदलाव, मानव संसाधन विकास मंत्री ने दी जानकारी

CBSE सिलेबस को कम करने पर विचार रहा है.

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते के एजुकेशन सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. ऐसे में सभी स्कूल, कॉलेज लंबे समय से बंद हैं. बोर्ड समेत कई अहम परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. हालांकि, स्टूडेंट्स की पढ़ाई के नुकसान को कम करने के लिए बच्चों को ऑनलाइन ही पढ़ाया जा रहा है. लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई करने पर स्टूडेंट्स को इंटरनेट कनेक्टिविटी और साधन की कमी के चलते काफी मुश्किलें आ रही हैं. स्टूडेंट्स की परेशानियों को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhiryal Nishank) ने कहा है कि सीबीएसई (CBSE) 10वीं और 12वीं क्लास के सिलेबस को कम करने पर विचार कर रहा है

इसके अलावा मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने हरिभूमि को दिए इंटरव्यू में कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस और लॉकडाउन की वजह से स्टूडेंट्स की पढ़ाई का जो नुकसान हो रहा है उसे देखते हुए सीबीएसई (CBSE)  साल 2021 की परीक्षाओं के लिए सिलेबस कम कर रहा है, ताकि स्टूडेंट्स को कोई परेशानी ना हो. 

बोर्ड की परीक्षाओं में हो रही देरी और अकेडमिक कैलेंडर के बारे में बात करते हुए निशंक ने बताया कि कोरोनावायरस की वजह से शैक्षणिक सत्र में देरी होने की पूरी आशंका है. यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के खुलने पर सेमेस्टर एग्जाम आयोजित किए जाएंगे और सेमेस्टर एग्जाम पूरे होने के बाद ही नए  सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसमें करीब एक महीने का समय लगने की पूरी संभावना है. 

इससे पहले सीबीएसई बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक बयान में कहा था, ''NCERT ने कक्षा 1-8 के लिए संशोधित गतिविधि कैलेंडर पेश किया है. सीबीएसई समय को हुए नुकसान और हालात का आकलन कर रहा है ताकि कक्षा 9 से 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत बनाया जा सके."

आपको बता दें कि देश में कोविड-19  के प्रसार के मद्देनजर छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने बृहस्पतिवार को वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर जारी किया था. राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने इस वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर को तैयार किया है. बच्चे अपने शिक्षकों और अभिभावकों की मदद से इसे पूरा कर सकेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1 से 12 तक की सभी कक्षाएं और विषय इस कैलेंडर में शामिल किए गए हैं. यह कैलेंडर दिव्यांग सहित सभी बच्चों के सीखने की ज़रूरत का ध्यान रखेगा और ऑडियो बुक्स, रेडियो कार्यक्रमों इत्यादि द्वारा उनकी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत