विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2024

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं सोशल साइंस का पेपर था आज, जानें पासिंग मार्क्स और रिजल्ट की तारीख

CBSE 10th SST Exam 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 अपने मुहाने पर आ गई है. आज सीबीएसई 10वीं सोशल साइंस का पेपर था, जो अब खत्म हो चुका है. यह पेपर कुल 80 मार्क्स के लिए था, जिसमें...  

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं सोशल साइंस का पेपर था आज, जानें पासिंग मार्क्स और रिजल्ट की तारीख
CBSE Board Class 10th Exam 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं सोशल साइंस का पेपर की मार्किंग स्कीम
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th Social Science Paper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं 2024 शुरू हैं. आज सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं सोशल साइंस का पेपर था. सीबीएसई कक्षा 10वीं साइंस का पेपर आज सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ था, जिसके लिए छात्रों को एग्जाम सेंटर पर आधे घंटे पहले रिपोर्ट करना था. सीबीएसई 10वीं का साइंस पेपर दोपहर 1.30 बजे खत्म हो चुका है, बच्चे परीक्षा केंद्रों से बाहर निकल चुके हैं. इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या बढ़ाई गई है, ऐसे में छात्रों को आंसर-की का इंतजार है. कई कोचिंग सेंटर द्वारा आंसर-की जारी किया जाता है, हालांकि यह अनऑफिशियल है. लेकिन इसके जरिए छात्रों को अपने मार्किंग का अंदाजा हो सकता है. वहीं खबरों की मानें तो जिन विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट मई 2024 में घोषित किए जा सकते हैं.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं मैथमेटिक्स पेपर, पिछले वर्ष के हाई मार्क्स वाले गणित के सवाल, यहां देखें

CBSE Board Exam 2024: सोशल साइंस मार्किंग स्कीम 

अगर आप सीबीएसई कक्षा 10वीं सोशल साइंस मार्किंग स्कीम और वर्ड लिमिट की जानकारी चाहते हैं तो आपको बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं सोशल साइंस बोर्ड परीक्षा कुल 80 अंकों की है. सीबीएसई कक्षा 10वीं सोशल साइंस प्रश्न पत्र में 37 सवाल थे जिन्हें 6 सेक्शन में विभाजित किया गया है. प्रत्येक सेक्शन में अलग-अलग मार्क्स वेटेज और वर्ड लिमिट होती है. सीबीएसई 10वीं सोशल साइंस पेपर में एमसीक्यूएस से 20 अंकों के लिए प्रश्न, अति लघु उत्तरीय प्रश्न से 8 मार्क्स के लिए प्रश्न होंगे, जिसके लिए वर्ड लिमिट 40 शब्द, लघु उत्तरीय प्रश्न से 15 मार्क्स के प्रश्न होंगे, जिसके लिए वर्ड लिमिट 60 शब्द और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न से 20 मार्क्स के लिए प्रश्न होंगे और इसका जवाब 120 शब्दों में लिख कर देना होगा. वहीं केस बेस्ड प्रश्न 12 मार्क्स के लिए होंगे और इसकी वर्ड लिमिट 100 शब्द और मैप बेस्ड प्रश्न केवल 5 मार्क्स के होंगे. 

JEE Main 2024: जेईई मेन सत्र 2 आवेदन फॉर्म, आज है करेक्शन की लास्ट डेट, इन विवरणों में है बदलाव की नहीं है इजाजत 

अगली परीक्षा 11 को

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की अगली परीक्षा 11 मार्च को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा मैथमेटिक्स (बेसिक) और मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड विषय के लिए होगी. इसके बाद 13 मार्च यानी अंतिम दिन को कंप्यूटर एप्लीकेशन, इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पेपर होना है.  

CBSE बोर्ड की परीक्षाएं अब से साल में दो बार होंगी, जानें किस साल से लागू होगा नियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com