CBSE Board Exam 2024 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगले एक-दो महीने में शुरू की जा सकती है. यह संभावना बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एलओसी के लिए प्री-लॉन्च निर्देश जारी करने के आधार पर की जा रही हैं. बता दें कि पिछले साल सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले निजी छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 30 सितंबर तक पूरे कर लिए गए थे. वहीं लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू कर दिए जाएं. हालांकि बोर्ड की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.
सीबीएसई द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक नौंवी और 11वीं के रजिस्ट्रेशन और कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों की लिस्ट (एलओसी) जमा करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. जो उम्मीदवार सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर नोटिस देख सकते हैं. रजिस्ट्रेशन शुरू होने पर सीबीएसई स्कूलों को सूचित करेगा.
नोटिस में सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त सबी स्कूलों को पंजीकरण और एलओसी से संबंधित गतिविधियों को पूरा करने के लिए कहा गया है ताकि एक बार पंजीकरण और एलओसी शुरू होने के बाद, स्कूल इन गतिविधियों को सही ढंग से और दिए गए कार्यक्रम के भीतर पूरा कर सकें.
नोटिस में कहा गया है कि स्कूलों और छात्रों को असुविधा से बचाने के लिए छात्रों और प्रस्तावित विषयों का सही डेटा सावधानीपूर्वक एकत्र किया जाएगा. छात्रों को बता दें कि एक बार पंजीकरण शुरू होने के बाद, स्कूलों को बोर्ड द्वारा अनुरोधित डेटा जमा करना होगा.
Bihar STET 2023: बिहार सीटीईटी नोटिफिकेशन जारी, रजिस्ट्रेशन आज शाम 4:30 बजे से शुरू
अगले साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू किए जाएंगे. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 10 अप्रैल, 2024 तक आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा की अवधि लगभग 55 दिनों की होगी. स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा की आधिकारिक सूचना सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं