विज्ञापन

CA Inter, Foundation का रिजल्ट 2024 आज, पिछले कुछ सालों का पास प्रतिशत 

CA Result 2024: सीए इंटर और फाउंडेशन का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. जिन स्टूडेंट ने यह परीक्षा दी है, वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट  icai.nic.in से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

CA Inter, Foundation का रिजल्ट 2024 आज, पिछले कुछ सालों का पास प्रतिशत 
CA Inter, Foundation का रिजल्ट 2024 आज
नई दिल्ली:

CA Inter, Foundation Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज यानी 30 अक्तूबर को सीए इंटर और फाउंडेशन रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा. सीए इंटर रिजल्ट 2024 और सीए फाउंडेशन का रिजल्ट 2024 आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट  icai.nic.in पर जारी होगा. सीए इंटर, फाउंडेशन 2024 स्कोरकार्ड को डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. आईसीएआई सीए रिजल्ट लिंक को एक्टिव करने के साथ सीए इंटर और सीए फाउंडेशन के टॉपरों की लिस्ट के साथ पास प्रतिशत भी जारी करेगा. 

NEET PG 2024 काउंसलिंग, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बीच, 11 नवंबर से शुरू, शेड्यूल जल्द होगा जारी

सीए फाउंडेशन 2024 परीक्षा का आयोजन 13, 15, 18 और 20 सितंबर 2024 को किया गया था. आईसीएआई ने सीए इंटर सितंबर 2024 ग्रुप 1 परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर को आयोजित की थी. वहीं सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 2 की परीक्षा सितंबर की 19, 21 और 23 तारीख को आयोजित की गई थी. 

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी, पासिंग क्राइटेरिया डिटेल्स

सीए फाउंडेशन रिजल्ट का पास प्रतिशत

सीए फाउंडेशन रिजल्ट के पिछले कुछ सालों के पास प्रतिशत की बात करें तो जून 2024 में कुल 13, 749 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिसका कुल पास प्रतिशत 14.96 प्रतिशत रहा था. इसमें पुरुषों का पास प्रतिशत 15.66 प्रतिशत और महिलाओं का 14.14 प्रतिशत रहा था. दिसंबर 2023 में कुल 41, 132 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिसका कुल पास प्रतिशत 29.99 प्रतिशत रहा था. इसमें पुरुषों का पास प्रतिशत 30.19 प्रतिशत और महिलाओं का 29.77 प्रतिशत रहा था. जून 2023 में कुल 25,860 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिसका कुल पास प्रतिशत 24.98 प्रतिशत रहा था. इसमें पुरुषों का पास प्रतिशत 25.99 प्रतिशत और महिलाओं का 23.8 प्रतिशत रहा था. वहीं दिसंबर 2022 में कुल 36,684 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिसका कुल पास प्रतिशत 29.25 प्रतिशत रहा था. इसमें पुरुषों का पास प्रतिशत 29.57 प्रतिशत और महिलाओं का 28.88 प्रतिशत रहा था.

CSIR UGC NET 2024 परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, कैटेगरीवाइज पासिंग मार्क्स के साथ जानिए कितना मिलता है JRF स्टाइपेंड

सीए इंटर रिजल्ट का पास प्रतिशत

सीए इंटर रिजल्ट का पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड देखें तो मई 2024 में ग्रुप 1 परीक्षा में 1,17,764 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिसमें 31, 978 उम्मीदवार सफल रहे हैं और पास प्रतिशत 27.15 रहा. ग्रुप 2 परीक्षा में 71,145 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिसमें 13,008 उम्मीदवार सफल रहे हैं और इसका पास प्रतिशत 18.25 प्रतिशत रहा. वहीं दोनों ग्रुप परीक्षा में 59,956 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिसमें 11,041 उम्मीदवार सफल रहे हैं और इसका पास प्रतिशत 18.42 प्रतिशत रहा. ग्रुप 2 परीक्षा में 93,638 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिसमें 17,957 उम्मीदवार सफल रहे हैं और इसका पास प्रतिशत 19.18 प्रतिशत रहा. वहीं दोनों ग्रुप परीक्षा में 53,459 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिसमें 5204 उम्मीदवार सफल रहे हैं और पास प्रतिशत 9.73 प्रतिशत रहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com