CA Final Result 2022: इंस्टीट्यूड ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) सीए फाइनल का रिजल्ट 14 जनवरी से पहले-पहले जारी कर देगा. आईसीएआई के एक अधिकारी (ICAI official) ने इस खबर की पुष्टि की. आईसीएआई ने सीए फाइनल परीक्षा (CA final exam) का आयोजन 1 नवंबर 2022 को किया था. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. सीए फाइनल रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर का प्रयोग करना होगा.
BPSC 67th Mains Exam: कैलकुलेटर के प्रयोग को लेकर आयोग ने जारी किया यह महत्वपूर्ण नोटिस
CA final result before 14 jan and #Convocation of newly Qualified CA will be on 24th Jan. #icai
— DHIRAJ KHANDELWAL (@kdhiraj123) January 3, 2023
इससे पहले आईसीएआई के एक अधिकारी ने कहा था कि आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट (ICAI CA Intermediate) और सीए फाइनल परीक्षा (CA Final exam) के नतीजों की घोषणा 10 जनवरी से 15 जनवरी 2023 के बीच की जाएगी. आईसीएआई सीए इंटर परीक्षा का आयोजन 2 और 17 नवंबर 2022 को किया गया था. वहीं सीए फाइनल की परीक्षा 1 नवंबर 2022 को आयोजित की गई थी. दोनों ही परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी.
सीए फाइनल रिजल्ट (CA Final Result) में उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर के साथ ही प्रत्येक ग्रुप में अंकों की जानकारी, क्वालिफाइंग स्टेट्स और कुल अंकों का विवरण होगा.
CA Result 2022: इन वेबसाइट पर होगा जारी
icaiexam.icai.org
caresults.icai.org
icai.nic.in
ICAI CA Final Result 2022: ऐसे चेक करें
1.सबसे पहले उम्मीदवार आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं.
2.होमपेज पर सीए फाइनल रिजल्ट लिंक पर जाएं.
3.अब रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, पिन नंबर सहित क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें.
4.अब सीए रिजल्ट 2022 फाइनल स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
5.अंत में सीए रिजल्ट 2022 फाइनल स्कोरकार्ड को भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं