Bihar Board BSEB 12th Result 2024: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है. आज बिहार दिवस है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि हो सकता है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर दे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट के कल आने की संभावना जताई जा रही है. ये संभावनाएं इसलिए हैं कि बिहार बोर्ड 12वीं की कॉपियों चेक हो चुकी हैं. बोर्ड ने टॉपर के वेरिफिकेशन के लिए इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया है. लेटेस्ट अपडेट में गुरुवार को भी इंटर के परीक्षार्थिों को पटना बुलाया गया था, जहां बच्चों की लिखित और मौखिक परीक्षा ली गई. टॉपर के वेरिफिकेशन के बाद बोर्ड द्वारा बीएसईबी कक्षा 12वीं रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
खबरों की मानें तो बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 को होली से पहले जारी कर दिया जाएगा. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में बीएसईबी इंटर रिजल्ट के मार्च के चौथे हफ्ते में जारी करने की बात कही जा रही है. हालांकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अब तक बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट की तारीखों का ऐलान नहीं किया है.
इस साल बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए 13 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें लड़कों की संख्या 6,77, 921 और लड़कियों की संख्या 6,26,431 है. इस साल बीएसईबी कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी तक किया गया था.
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to check BSEB 12th Result 2024
बिहार बोर्ड़ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर पर बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा.
यहां स्टूडेंट अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टूडेंट विषयवार अंक चेक कर, पेज डाउनलोड कर लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं