BSEB Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) जल्द ही इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 रिजल्ट की घोषणा करेगा. ये कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि समिति ने इंटर परीक्षा की कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर लिया है. साथ ही बीएसईबी ने टॉपर के इंटरव्यू का काम भी पूरा कर लिया है. आपको बता दें कि बिहार बोर्ड पिछले कुछ सालों से रिजल्ट जारी करने से पहले टॉपर्स का वेरिफिकेशन करता है. इस दौरान बोर्ड के अधिकारी टॉपर्स का इंटरव्यू लेते हैं और उनकी लिखावट का मिलान करते हैं. टॉपर्स का इंटरव्यू पूरा हो जाने के बाद, बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टॉपर इंटरव्यू का काम भी पूरा हो गया है और अब बोर्ड रिजल्ट जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 20 या 21 मार्च को जारी करेगा. बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 2024 देने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बीएसईबी इंटरमीडिएट रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट को रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी.
इंटर में पास होने के लिए चाहिए इतने अंक
बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को 100 में से 33 अंक की जरूरत होगी. बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है. हालांकि लैग्वेज विषय में उत्तीर्ण होने के लिए 30 प्रतिशत अंक चाहिए.
इंटर के टॉप अजीत कुमार
पिछले साल बक्सर जिले के छात्र अजीत कुमार ने बिहार बोर्ड मैट्रिक या कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम 2023 में 8वीं रैंक हासिल की थी. उन्हें बोर्ड में 478 अंक मिले थे. अजीत कुमार ने कहा था कि मैट्रिक की परीक्षा अच्छे अंकों से पास करने के लिए उनके पिता ने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया. वहीं बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2023 में कोईलवर के भोपतपुर के रहने वाले उन्मुक्त कुमार ने टॉप किया था. उन्होंने यू-ट्यूब से बोर्ड परीक्षा की तैयारी की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं