विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2018

Bihar Board 12th Result 2018: घोषित हुए बिहार बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Bihar Board 12th Result 2018: बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित

Bihar Board 12th Result 2018: घोषित हुए बिहार बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट, ऐसे करें चेक
Bihar Board 12th Result 2018: बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित
Bihar Board 12th Result 2018 Declared: बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की साइट biharboard.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने 3 महीने बाद रिजल्ट घोषित किया है. बिहार बोर्ड ने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट घोषित किए हैं. साइंस में 45 फीसदी,आर्ट्स में 50 फीसदी तथा कॉमर्स में 82 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

Bihar Board 12th Result: NEET के साथ किया 12वीं टॉप, इस तरह पढ़ाई कर बनीं बिहार टॉपर

NEET ऑल इंडिया टॉपर कल्पना कमारी ने साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है. उन्होंने 434 अंक हासिल किए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम से निधी सिन्हा ने टॉप किया है. उन्होंने 434 अंक हासिल किए. आर्ट्स स्ट्रीम में कुसुम कुमारी ने टॉप किया है. उनके 424 अंक हासिल किए. इस साल करीब 12 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. 1,384 सेंटर्स पर परीक्षाएं आयोजित हुई थीं. वहीं खबर है कि बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे 20 जून को जारी करने जा रहा है.
 

Bihar Board 12th Result 2018 Live Updates

 
bihar board 12th result 2018

4.45: NEET ऑल इंडिया टॉपर कल्पना कुमारी ने किया साइंस स्ट्रीम में टॉप.

4.33 PM: कुछ देर में वेबसाइट पर देखा जा सकेगा रिजल्ट.

4.32 PM: साइंस में पिछले साल से 15 फीसदी ज्यादा रिजल्ट.

4.25 PM: साइंस में 45 फीसदी, आर्ट्स में 50 फीसदी स्टूडेंट्स, कॉमर्स में 82 फीसदी स्टूडेंट्स पास.

4.20 PM: बिहार बोर्ड ने घोषित किए रिजल्ट.

4.15 PM: बिहार बोर्ड कुछ देर बाद बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2018 को घोषित करेगा.

4.10 PM: बिहार बोर्ड से अब तक कोई अपडेट नहीं है. बोर्ड की वेबसाइट पर भी कुछ नजर नहीं आ रहा है. रिजल्ट आने में थोड़ी देरी होगी.

4.05 PM: खबरों की मानें तो रिजल्ट में एक घंटे की देरी होगी.

3:50 PM: अब किसी भी समय आ सकता है रिजल्ट, स्टूडेंट्स अपने साथ रोल नंबर रखें.

3:40 PM: बिहार बोर्ड रिजल्ट 2018 के घोषित होने से आधे घंटे पहले खुलेगा बोर्ड कार्यालय.

3:20 PM: रिजल्ट जल्द घोषित होने वाला है, जानिए कैसे आप मोबाइल से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Bihar Board 12th Result 2018: मोबाइल पर ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट

3:10 PM:
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी देख सकते हैं. 

ऐसे SMS से देखें Bihar Board Class 12th Science Result 2018 का रिजल्ट

SMS - BSEB12S<space>ROLLNUMBER - 56263 पर भेजे

ऐसे SMS से देखें Bihar Board Class 12th Arts Result 2018 का रिजल्ट

SMS - BSEB12A<space>ROLLNUMBER - 56263 पर भेजे

ऐसे SMS से देखें Bihar Board Class 12th Commerce Result 2018 का रिजल्ट

SMS - BSEB12C<space>ROLLNUMBER - 56263 पर भेजे

2:12 PM : बिहार बोर्ड के 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जारी करेगा. स्टूडेंट यहां के अलावा examresults.net, indiaresults.com पर भी देख सकते हैं.

2:05 PM : रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णा नंदन प्रसाद वर्मा रिजल्ट आज 4 बजे घोषित करेंगे.

1:55 PM: स्टेट गवर्नमेंट इस साल कक्षा 12वीं में टॉप करने वाले 5 रैंक होल्डर्स को हर महिना 1500 रुपये की स्कॉलरशिप देगी.

1:50 PM: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में 15 से 18% वृद्धि की उम्मीद.

1:35 PM: पिछले साल 8 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी. जिसमें 4 लाख स्टूडेंट्स ही पास हुए थे. 

1:29 PM: बिहार बोर्ड के चीफ ने कहा- इस बार पिछली बार से अच्छा रिजल्ट आने की उम्मीद है.

1:15 PM: कुछ ही देर में रिजल्ट आने वाला है. आप 4 स्टेप्स को फॉलो कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

स्‍टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाएं. 
स्‍टेप 2: Class 12 Results लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : अपना रोल नंबर डालें.
स्‍टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अपना रिजल्‍ट देखें.

Bihar Board 12th Result 2018: बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

1:00 PM: रिजल्ट किसी भी वक्त आने की उम्मीद है. स्टूडेंट्स अपने साथ रोल नंबर रखें.

12:50 PM : Hindustan की खबर के मुताबिक, बोर्ड ने गड़बड़ी से बचने के लिए साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के टॉपरों को बुलाकर उनका वेरिफिकेशन पूरा कर लिया है. BSEB ने 100 स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन किया है जो मेरिट लिस्ट में हैं.

12:40 PM : पिछले दो साल में बिहार में आए रिजल्ट में काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थीं. पिछले साल बिहार बोर्ड 12th आर्ट्स के टॉपर गणेश कुमार को नक़ल के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया था. ऐसी गड़बड़ी से बचने के लिए बिहार बोर्ड ने सावधानी बरती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com