BSEB 12th Compartment Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दी है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बीएसईबी 12वीं रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और रोल कोड का प्रयोग करना होगा. बता दें कि इस साल 2 लाख से अधिक बच्चे बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में फेल हो गए थे.
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, BSEB इंटर कम्पार्टमेंटल परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी करते हुए।#BSEB #BiharBoard #Bihar #Inter_Compartmental_Exam_2023 #Inter_Compartmental_Result_2023
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) May 31, 2023
Get Link...https://t.co/0ZzNEmthW1
इस साल बिहार बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया गया था. बीएसईबी 12वीं की परीक्षा में 13,04,586 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से 10,51,948 छात्रों ने परीक्षा पास की थी. बिहार बोर्ड 12वीं का कुल पास प्रतिशत 83.70% दर्ज किया गया था. स्ट्रीम-वाइज बीएसईबी रिजल्ट 2023 के अनुसार, आर्ट्स का पास प्रतिशत 84.33%, कॉमर्स का 96.39% और साइंस का पास प्रतिशत 86.98% रहा था. जिन छात्रों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था, उन्हें प्रति विषय 120 रुपये शुल्क देना होगा.
बिहार बोर्ड ने बीएसईबी 12वीं के प्रैक्टिकल के लिए पूरक परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल को किया था. जबकि थ्योरी परीक्षा 26 अप्रैल से 8 मई, 2023 तक आयोजित की गई थी. बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में छात्रों को प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर 35% अंक लाना आवश्यक है.
40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता खत्म, कुल 150 कॉलेज रडार पर : सूत्र
बीएसईबी 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा कैसे चेक करें | How to check BSEB 12th Compartment Results 2023
- बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या सेकेंडरी.biharboardonline.com पर जाएं
- बीएसईबी 12वीं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें
- अब अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें
- बीएसईबी 12वीं पूरक परिणाम 2023 प्रदर्शित किए जाएंगे
RBSE 10th Result 2023 Live: 3 जून को राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं