विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2022

AP POLYCET Agri result 2022: एपी पॉलीसेट एग्रीकल्चर रिजल्ट जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

AP Agri POLYCET Result 2022: आंध्र प्रदेश के आचार्य एनजी रंगा विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए कृषि, पशु चिकित्सा, बागवानी, मत्स्य पालन में विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कृषि POLYCET-2022 का आयोजन किया था, जिसके लिए परिणाम की घोषणा कर दी गई है.

AP POLYCET Agri result 2022: एपी पॉलीसेट एग्रीकल्चर रिजल्ट जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक
एपी पॉलीसेट एग्रीकल्चर रिजल्ट घोषित

AP Agri POLYCET Result 2022: आचार्य एन जी रंगा कृषि विश्वविद्यालय (Acharya N G Ranga Agricultural University) लैम, गुंटूर ने 8 जुलाई को एग्री पॉलीकेट रिजल्ट 2022 जारी किया है. उम्मीदवार अपने अंक angrau.ac.in पर देख सकते हैं. आंध्र प्रदेश एग्रीकल्चर पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Andhra Pradesh Agriculture Polytechnic Common Entrance Test) (AP Agri POLYCET) कृषि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है. परीक्षा 1 जुलाई को आयोजित की गई थी.

CBSE Result 2022 Term 2 Live: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 वीं, 12 वीं की रिजल्ट डेट, ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर देखिए लेटेस्ट अपडेट

जिन छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे आचार्य एन जी रंगा कृषि विश्वविद्यालय (एएनजीआरयू), डॉ वाईएसआर बागवानी विश्वविद्यालय (डॉ वाईएसआर एचयू), वेंकटरमन्ना गुडेम, श्री वेंकटेश्वर पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय (एसवीवीयू), और आंध्र प्रदेश मत्स्य विश्वविद्यालय (एपीएफयू) में कृषि, बीज प्रौद्योगिकी, जैविक खेती, कृषि इंजीनियरिंग, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य विज्ञान में डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र हैं. 

JEE Main Result 2022 Updates: जेईई मेन परिणाम 2022 की घोषणा 9 जुलाई को, NTA अधिकारी ने कहा

रैंक की जांच करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता पड़ती है, इसलिए उसे संभल कर रखें. 

AP Agri POLYCET Result 2022: डायरेक्ट लिंक  

AP AGRI POLYCET Result 2022: कैसे जांचें

  • आधिकारिक वेबसाइट angrau.ac.in पर जाएं
  • होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “AGRIPOLYCET -2022 Online Application”
  • इसके बाद रैंक कार्ड लिंक पर क्लिक करें
  • अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें
  • AGRI POLYCET 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
  • भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट लेकर हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को एसएससी परीक्षा उत्तीर्ण करनी थी. कक्षा 10 कंपार्टमेंटल, इंटरमीडिएट के लिए उपस्थित होने की योजना बनाने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने की अनुमति दी गई थी. AP AGRI POLYCET 2022 परीक्षा 1 जुलाई, 2022 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई थी.

15 जुलाई से होने वाली CUET UG परीक्षा के मार्किंग स्कीम को कुछ इस तरह समझें 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com