JEE Main Result 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) शनिवार, 9 जुलाई तक जेईई मेन (JEE Main) यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2022) के परिणाम की घोषणा कर सकता है. एनटीए के एक अधिकारी के मुताबिक, "जेईई मेन 2022 का परिणाम तैयार है, और उम्मीद है कि परिणाम लिंक आज, 9 जुलाई 2022 तक क्रिय कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, " रिजल्ट के वेबसाइट पर एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर पेपर 1 (BE and BTech)और पेपर 2 (BArch and BPlanning) के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: JEE Main Result 2022 Session 1: जेईई मेन रिजल्ट 2022 बस कुछ मिनट में होने वाला है डिक्लेअर
एनटीए ने पहले 6 जुलाई को जेईई मेन पेपर 1 (BE and BTech) की अनंतिम आंसर-की जारी की थी, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर आंसर-की की जांच करने के साथ उसे डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन 2022 परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.
JEE Main 2022: जेईई मेन आंसर-की को चुनौती देने की अवधि बढ़ी, डिटेल जानकारी यहां पर
जेईई मेन 2022 सत्र के लिए कट-ऑफ (( cut-off for JEE Main 2022 session 1 )
जेईई मेन 2022 सत्र ( cut-off for JEE Main 2022 session 1 ) के लिए कट-ऑफ इस साल लगभग 75 प्रतिशत अंक होने की संभावना है, जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी श्रेणियों को कुल मिलाकर न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा. इस बीच, सत्र 2 के लिए जेईई मेन पंजीकरण प्रक्रिया 9 जुलाई को बंद कर दी जाएगी. बता दें कि जेईई मेन सत्र 2 को 21 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं