विज्ञापन

Check Your Knowledge: दीजिए इन आसान से सवालों के जवाब, चेक कीजिए अपना नॉलेज

Quiz Game: अगर आपको लगता है कि आपकी जनरल नॉलेज अच्छी है तो नीचे दिए गए कुछ सवालों के जवाब देकर अपने नॉलेज को टेस्ट कर सकते हैं. 

Check Your Knowledge: दीजिए इन आसान से सवालों के जवाब, चेक कीजिए अपना नॉलेज
नई दिल्ली:

Check Your Knowledge: जनरल नॉलेज एक ऐसा विषय है जिसे हर आम इंसान को आना चाहिए. अपने आस-पास हो रही घटनाओं को जानने से आपके अंदर एक अलग कॉन्फिडेंस आता है. अगर आप देश-दुनिया में हो रही घटनाओं को लेकर अवेयर रहते हैं तो आपको कोई गलत नॉलेज देकर वेबकूफ नहीं बना सकता. नजरल नॉलेज के लिए आपको बस रोजाना अखबार पढ़ना चाहिए. इससे आप हर चीज के लिए अवेयर रहेंगे. अगर आपको लगता है कि आपकी जनरल नॉलेज अच्छी है तो नीचे दिए गए कुछ सवालों के जवाब देकर अपने नॉलेज को टेस्ट कर सकते हैं. 

1. भारत के ‘राष्ट्रपिता' के रूप में किसे जाना जाता है?

a) पं. नेहरू
b) महात्मा गांधी
c) सुभाष चंद्र बोस
d) सरदार पटेल

 2. जापान की राजधानी क्या है?

a) क्योटो
b) ओसाका
c) टोक्यो
d) हिरोशिमा

3. लाल ग्रह के नाम से कौन सा ग्रह जाना जाता है?

a) शुक्र
b) मंगल
c) बृहस्पति
d) शनि

4. संयुक्त राज्य अमेरिका का पहला राष्ट्रपति कौन था?

a) अब्राहम लिंकन
b) जॉर्ज वॉशिंगटन
c) थॉमस जेफरसन
d) जॉन एडम्स

5. दुनिया का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?

a) अफ्रीका
b) एशिया
c) यूरोप
d) उत्तर अमेरिका

6. भारत का राष्ट्रीय फूल क्या है?

a) गुलाब
b) कमल
c) सूरजमुखी
d) चमेली

7. दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

a) नील
b) अमेजन
c) गंगा
d) मिसिसिपी

8. ‘राइजिंग सन' की भूमि किसे कहा जाता है?

a) चीन

b) दक्षिण कोरिया

c) जापान

d) थाईलैंड

9. भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं?

a) इंदिरा गांधी

b) सरोजिनी नायडू

c) प्रतिभा पाटिल

d) सुषमा स्वराज

10. भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

a) गंगा

b) यमुन

c) गोदावरी

d) ब्रह्मपुत्र

Ans- 1 उत्तर: b) महात्मा गांधी. 2. a) क्योटो, 3.b) मंगल, 4.b) जॉर्ज वॉशिंगटन, 5. b) एशिया, 6.b) कमल, 7. a) नील, 8. c) जापान, 9. a) इंदिरा गांधी, 10. a) गंगा

ये भी पढ़ें-मुझे तुम मिले....महान कवि लेखक फणीश्वर नाथ मंडल रेणु की मनमोहक कविताएं


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: