Allahabad University UG Admission: इलाहाबाद विश्वविद्यालय कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) एडमिशन के लिए आवेदन में सुधार करने के लिए विंडो खोलेगा. इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जो उम्मीदवार पहले से ही यूजी एडमिशन 2022 के लिए पंजीकृत हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट allahabad.univ.ac.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे. एप्लीकेशन करेक्शन की सुविधा 17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर, 2022 के बीच उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध रहेगी. विश्वविद्यालय द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि, "सभी एयू सीयूईटी यूजी 2022 पंजीकृत उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि करेक्शन विंडो 17 और 18 अक्टूबर, 2022 के बीच दो दिनों के लिए खुलेगी, ताकि वे अपने व्यक्तिगत विवरण को सही कर सकें."
एडमिशन लेने से पहले देख लें दिल्ली यूनिवर्सिटी के कौन से कॉलेज NIRF रैंकिंग में हैं टॉप पर
विश्वविद्यालय के बयान में आगे कहा गया है, "जिन भी पंजीकृत उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण शुल्क जमा नहीं किया है, उन्हें 18 अक्टूबर, 2022 तक जमा करने की सलाह दी जाती है, ऐसा नहीं करने पर उम्मीदवारों को काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी."
Notice regarding CUET UG-2022 pic.twitter.com/8G3NcqFVRE
— University of Allahabad (@UoA_Official) October 15, 2022
Allahabad University UG Admission: एडमिशन फॉर्म कैसे एडिट करें
- इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाएं
- निर्दिष्ट “CUET UG 2022 admission link” पर क्लिक करें
- सीयूईटी यूजी प्रवेश आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें
- आवेदन पत्र में भरे गए गलत विवरण में सुधार करें
- इलाहाबाद विश्वविद्यालय एडमिशन फॉर्म 2022 जमा करें और सेव करके सुरक्षित रख लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं