
AISSEE 2025 Admit Card 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 (AISSEE 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन स्टूडेंट ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/AISSEE/ से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. एआईएसएसईई सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट के एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. AISSEE 2025 Admit Card 2025: डायरेक्ट लिंक

JEE Main 2025: बदल सकती है जेईई मेन 2025 सत्र 2 परीक्षा की तारीखें, एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया
5 अप्रैल को परीक्षा
एआईएसएसईई यानी ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 का आयोजन एनटीए द्वारा हर साल किया जाता है. इस साल यह परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा देश में सैनिक स्कूलों के कक्षा 6 और 9वीं में प्रवेश के लिए होता है. एआईएसएसईई कक्षा VI की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक और IX की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएंगी. एआईएसएसईई 2025 परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी.
JNVST Class 6 Result 2025: जेएनवीएसटी कक्षा 6 के नतीजे घोषित घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
एआईएसएसईई एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें | How to download AISSEE Admit Card 2025
AISSEE एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिएआधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर, AISSEE 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
JNVST Result 2025: नवोदय विद्यालय क्लास 6th और 9th का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
हेल्पलाइन नंबर
अगर किसी स्टूडेंट को एआईएसएसईई 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या हो रही है तो वह एनटीए के हेल्पलाइन नंबर-011-40769000 पर कॉल कर सकता है या फिर ईमेल- 011-69227700 भी भेज सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं